ETV Bharat / state

किसान महापंचायत में शामिल हुए किसान नेता राकेश टिकैत, कहा- किसानों की मांगों को शीघ्र पूरा करें नहीं तो आंदोलन होगा

नोएडा में शनिवार को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्थापित गांवों के किसानों की समस्याओं को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सुना. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से किसानों की मांगों को मानने की अपील की. साथ ही ऐसा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 8:41 PM IST

किसान महापंचायत में शामिल हुए किसान नेता राकेश टिकैत.
किसान महापंचायत में शामिल हुए किसान नेता राकेश टिकैत.

नई दिल्ली/नोएडाः जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण में विस्थापन से प्रभावित गांव के किसानों के आग्रह पर भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत शनिवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे. जहां पर उन्होंने किसानों की समस्याओं को जानने के लिए रनहेरा और नंगला हुकम सिंह गांव में किसानों के साथ बैठक की. टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए नहीं तो किसानों को मजबूरी में आंदोलन का रुख करना पड़ेगा. गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने अगर जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो 7 मई को सलारपुर अंडरपास पर किसानों की महापंचायत होगी, जिसमें कड़े निर्णय लिए जाएंगे.

इससे पहले टिकैत का स्वागत सलारपुर अंडरपास पर भारी संख्या में लोगों ने किया. इसके बाद वह नगला हुकम सिंह गांव पहुंचे, जहां किसानों को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने रनहेरा गांव में किसान महापंचायत को संबोधित किया. इस दौरान किसानों ने कहां कि जेवर एयरपोर्ट से संबंधित विस्थापन नीति का वह लोग विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि किसानों के साथ छल किया जा रहा है. जबरन गांव से उखाड़ने की कोशिश की जा रही है. साथ ही किसानों ने मांग की कि विस्थापन से प्रभावित किसानों को 50 मीटर की जगह कम से कम 100 मीटर का प्लॉट दिया जाए. घर के समतुल्य प्लॉट दिया जाए. इसके साथ ही मुआवजे की राशि को भी बढ़ाया जाए. किसानों के नाबालिग बच्चों को उनका हक दिया जाए. बालिग बच्चों के प्लॉट को मुखिया के प्लॉट से काटा जाए. इसी प्रकार की अन्य कई मांगें किसानों ने राकेश टिकैत के सामने रखी.

किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर ना करेंः राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार का किसानों से जमीन लूटने का खेल पूरे देश में चल रहा है. जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों की विस्थापन नीति को किसानों की मांग के अनुरूप बनाया जाए. सरकार किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर ना करें. क्षेत्र का किसान विकास में किसी प्रकार का कोई अवरोध पैदा नहीं करना चाहता, लेकिन यदि किसानों के अधिकारों का हनन हुआ तो किसान संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर होगा.

किसान महापंचायत में शामिल हुए किसान नेता राकेश टिकैत.
किसान महापंचायत में शामिल हुए किसान नेता राकेश टिकैत.

यह भी पढ़ेंः भारत में अंगदान बढ़ाने को लेकर एम्स में नए प्रोग्राम की शुरुआत, कई विदेशी डॉक्टरों ने की शिरकत

किसानों के साथ खड़ी है यूनियनः उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हर वक्त पीड़ित किसानों के साथ खड़ी है. प्रशासन जल्द से जल्द पीड़ित गांव के किसानों से वार्ता कर एक बेहतर एवं पारदर्शी विस्थापन नीति बनाएं. जिसको पूरे देश में एक मॉडल के रूप में रखा जा सके. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो भारतीय किसान यूनियन एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को रोकने को मजबूर होगी. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व शासन की होगी.

7 मई को होगी महापंचायतः वहीं, इस मौके पर राकेश टिकैत ने पंचायत में प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 7 मई को जेवर अंडरपास के नीचे किसान महापंचायत की जाएगी. गौतम बुद्ध नगर प्रशासन शीघ्र से शीघ्र किसानों से वार्ता कर किसानों की मांगों को ध्यान में रखते हुए विस्थापन नीति में सुधार करें. यदि ऐसा नहीं किया गया तो 7 मई को होने वाली महापंचायत में कड़े निर्णय दिए जाएंगे.

नई दिल्ली/नोएडाः जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण में विस्थापन से प्रभावित गांव के किसानों के आग्रह पर भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत शनिवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे. जहां पर उन्होंने किसानों की समस्याओं को जानने के लिए रनहेरा और नंगला हुकम सिंह गांव में किसानों के साथ बैठक की. टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए नहीं तो किसानों को मजबूरी में आंदोलन का रुख करना पड़ेगा. गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने अगर जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो 7 मई को सलारपुर अंडरपास पर किसानों की महापंचायत होगी, जिसमें कड़े निर्णय लिए जाएंगे.

इससे पहले टिकैत का स्वागत सलारपुर अंडरपास पर भारी संख्या में लोगों ने किया. इसके बाद वह नगला हुकम सिंह गांव पहुंचे, जहां किसानों को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने रनहेरा गांव में किसान महापंचायत को संबोधित किया. इस दौरान किसानों ने कहां कि जेवर एयरपोर्ट से संबंधित विस्थापन नीति का वह लोग विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि किसानों के साथ छल किया जा रहा है. जबरन गांव से उखाड़ने की कोशिश की जा रही है. साथ ही किसानों ने मांग की कि विस्थापन से प्रभावित किसानों को 50 मीटर की जगह कम से कम 100 मीटर का प्लॉट दिया जाए. घर के समतुल्य प्लॉट दिया जाए. इसके साथ ही मुआवजे की राशि को भी बढ़ाया जाए. किसानों के नाबालिग बच्चों को उनका हक दिया जाए. बालिग बच्चों के प्लॉट को मुखिया के प्लॉट से काटा जाए. इसी प्रकार की अन्य कई मांगें किसानों ने राकेश टिकैत के सामने रखी.

किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर ना करेंः राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार का किसानों से जमीन लूटने का खेल पूरे देश में चल रहा है. जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों की विस्थापन नीति को किसानों की मांग के अनुरूप बनाया जाए. सरकार किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर ना करें. क्षेत्र का किसान विकास में किसी प्रकार का कोई अवरोध पैदा नहीं करना चाहता, लेकिन यदि किसानों के अधिकारों का हनन हुआ तो किसान संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर होगा.

किसान महापंचायत में शामिल हुए किसान नेता राकेश टिकैत.
किसान महापंचायत में शामिल हुए किसान नेता राकेश टिकैत.

यह भी पढ़ेंः भारत में अंगदान बढ़ाने को लेकर एम्स में नए प्रोग्राम की शुरुआत, कई विदेशी डॉक्टरों ने की शिरकत

किसानों के साथ खड़ी है यूनियनः उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हर वक्त पीड़ित किसानों के साथ खड़ी है. प्रशासन जल्द से जल्द पीड़ित गांव के किसानों से वार्ता कर एक बेहतर एवं पारदर्शी विस्थापन नीति बनाएं. जिसको पूरे देश में एक मॉडल के रूप में रखा जा सके. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो भारतीय किसान यूनियन एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को रोकने को मजबूर होगी. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व शासन की होगी.

7 मई को होगी महापंचायतः वहीं, इस मौके पर राकेश टिकैत ने पंचायत में प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 7 मई को जेवर अंडरपास के नीचे किसान महापंचायत की जाएगी. गौतम बुद्ध नगर प्रशासन शीघ्र से शीघ्र किसानों से वार्ता कर किसानों की मांगों को ध्यान में रखते हुए विस्थापन नीति में सुधार करें. यदि ऐसा नहीं किया गया तो 7 मई को होने वाली महापंचायत में कड़े निर्णय दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.