नई दिल्ली/नोएडा: मशहूर यूट्यूबर फिल्म एक्टर अमित भड़ाना को जान से मारने की धमकी मिली है. दरअसल दिल्ली के मुखर्जी नगर में वे आगामी वीडियो की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान आरोपी ने वहां पहुंचकर अमित भड़ाना को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उन्हें अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप कॉल के जरिए भी धमकी दी गई. बाद में नोएडा के सेक्टर 49 थाने में शिकायत की गई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर के मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
बताया गया कि सात अगस्त को अमित भड़ाना को धमकी मिली थी, जिसके बाद उनके भाई सुधीर भड़ाना ने सेक्टर-49 थाने में मामला दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि कॉलर ने धमकी दी थी कि वह अमित भड़ाना को जान से मार देगा. साथ ही आरोपी ने मोबाइल पर भेजे गए मैसेज में बताया कि उसे अमित के घर और दफ्तर का पता मालूम है.
यह भी पढ़ें-Threat call To blow Airports: दिल्ली-मुंबई में बम विस्फोट की धमकी देने वाला पुडुचेरी से गिरफ्तार
एसीपी-3 सौम्या सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामवा दर्ज कर जांच की जा रही है. मामले में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मैनुअल व साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है. आशंका जताई जा रही है आपसी रंजिश के चलते किसी व्यक्ति ने यह बात कही है. मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
बता दें, अमित भड़ाना जाने माने यूट्यूबर हैं, जिनके यूट्यूब पर 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. साथ ही अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी उनकी फैन फॉलोविंग लाखों में है और उनकी करीब करीब हर वीडियो वायरल होती है.
यह भी पढ़ें-Independence Day 2023: दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई राजधानी की सुरक्षा, रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान तेज