नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े 3 जून को बीजेपी नेता राहुल सिंह उर्फ भुरू सिंह की हत्या कर दी गई थी. आज इस हत्या का विरोध जताते हुए परिजनों ने पूर्वी दिल्ली डीसीपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है.
8 महीने पहले भी हुआ था हमला
राहुल सिंह के परिजनों का कहना है कि राहुल सिंह पर 8 महीने पहले भी जानलेवा हमला हुआ था. उस हमले में वह बच गए थे. पुलिस ने हमले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस अगर हमले में शामिल सभी बदमाशों को पकड़ लेती तो शायद राहुल सिंह आज जिंदा होते. परिजनों का कहना है कि हत्या के 9 दिन हो जाने के बावजूद भी पुलिस एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. आपको बता दें कि 3 जून को सुबह बदमाशों ने राहुल सिंह की गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी थी जब वह डीडीए पार्क में मॉर्निंग वॉक पर गए थे.
2017 में हारे थे चुनाव
साल 2017 में हुए नगर निगम चुनाव में राहुल सिंह ने विनोद नगर वार्ड से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने की वजह से भाजपा ने राहुल सिंह को समर्थन दिया था. लेकिन राहुल सिंह आम आदमी पार्टी के उमीदवार गीता रावत से चुनाव हार गए थे.