नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत के मामले में अब बच्चे के परिवार वालों ने स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठाए हैं. परिवार ने कहा है कि कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग या नगर निगम की तरफ से कोई उनकी मदद करने या जानकारी लेने के लिए नहीं आया है. इसी बीच इलाके में गुरुवार को कुत्ते ने एक युवक को काट लिया है, जिसे अब रेबीज होने का डर सता रहा है.
बच्चे के दादा ने कहा है कि नगर निगम की तरफ से अभी तक इन आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई नहीं आया है. दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी कोई नहीं आया. उनका कहना है कि परिवार को रेबीज के लिए गाइड करने तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई आ ही सकता था.
वहीं मृत बच्चे की ही कॉलेनी में एक युवक को कुत्ते ने काट लिया है, जिसके बाद वह काफी डरा हुआ है. युवक का नाम रईस है. इस घटना के बाद से रईस और उसके परिवार के सदस्य कुत्तों के डर से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम कर्मचारी इन कुत्तों को पकड़कर ले जाएं.
गौरतलब है कि जुलाई में 14 वर्षीय शहवेज को एक कुत्ते ने काट लिया था, जिसने अपने परिवार को यह बात नहीं बताई थी. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तब परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पता चला कि उसे रेबीज हो गया है. परिजनों ने उसे एम्स में भर्ती कराया था, जहां उसने सोमवार को दम तोड़ दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-कुत्ता काटे तो 15 मिनट तक साफ पानी और साबुन से धोएं, फिर जाएं अस्पताल..., जानें रेबीज से बचने के उपाय
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से बच्चे की हुई मौत, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें पूरे मामला