नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव वैसे तो करीब सवा साल बाद है, लेकिन इसकी सुगबुगाहट अभी से दिखने लगी है. पार्षदों की समीक्षा करवा के दिल्ली भाजपा ने इसे एक कदम और बढ़ा दिया है. वहां सुगबुगाहट है कि निगम की सत्ता में चौथी बार बने रहने के लिए भाजपा 2017 की तरह अभी मौजूदा पार्षदों के टिकट काट सकती है. खास बात ये है कि मौजूदा पार्षद भी इसका समर्थन कर रहे हैं.
निगम चुनाव: पिछला प्रयोग दोहराने को भाजपा के मौजूदा पार्षद भी तैयार
दिल्ली में नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट अभी से दिखने लगी है. वैसे तो करीब सवा साल बाद चुनाव है, लेकिन पार्षदों की समीक्षा करवा के दिल्ली भाजपा ने इसे एक कदम और बढ़ा दिया है.
दिल्ली में नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट
नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव वैसे तो करीब सवा साल बाद है, लेकिन इसकी सुगबुगाहट अभी से दिखने लगी है. पार्षदों की समीक्षा करवा के दिल्ली भाजपा ने इसे एक कदम और बढ़ा दिया है. वहां सुगबुगाहट है कि निगम की सत्ता में चौथी बार बने रहने के लिए भाजपा 2017 की तरह अभी मौजूदा पार्षदों के टिकट काट सकती है. खास बात ये है कि मौजूदा पार्षद भी इसका समर्थन कर रहे हैं.