नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके की रहने वाली एक युवती ने पुराने दोस्त को अनदेखा कर दूसरे युवक से दोस्ती कर ली. ये बात पुराने दोस्त को इतनी नागवार गुजरी कि उसने लाल किला के पास से चाकू खरीदकर रेड लाइट पर दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ जा रहे युवक पर चाकू से वार कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी राहुल और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि बीते छह दिसंबर को मंडावली में रहने वाली युवती को उसका दोस्त तुषार विनोद नगर के कन्या विद्यालय से लेकर बाइक से उसके घर छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान मंगलम रेड लाइट पर रुके तुषार को कुछ युवकों ने घेर लिया और उनमें से एक ने उस पर कई बार चाकू से वार किया.
युवती आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल तुषार को लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंची और मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची मधु विहार थाना पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की. पूछताछ में युवती ने बताया कि हमलावरों में से एक को वह जानती है जिसका नाम राहुल है.
ये भी पढ़ें- गर्दन पर चाकू सटा कर आरोपी एंव एक्सटॉर्शनिस्ट गिरफ्तार, बटनदार चाकू बरामद
पुलिस ने राहुल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की और उसे यूपी के बिजनौर इलाके से साथी तुषार उर्फ चिंटू के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में राहुल ने बताया कि उसकी पहले युवती से दोस्ती थी, लेकिन वह उसे इग्नोर कर तुषार से दोस्ती कर ली थी. इसी बात को लेकर उसने तुषार को रास्ते से हटाने की साजिश रची. साजिश को अंजाम देने के लिए वह लाल किला इलाके में गया और वहा से दो चाकू खरीदकर अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर तुषार की हत्या के इरादे से उस पर हमला किया. फिलहाल तुषार की हालत गंभीर है. उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से रेफर कर जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.