नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शाहदरा साउथ जोन की टीम ने गाजीपुर इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. निगम के दस्ते ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध रूप से बनाए गए खोखे और छप्परों पर बुलडोजर चलवाया. यह कार्रवाई गाजीपुर सब्जी मंडी रोड और गौशाला रोड पर की गई. कार्रवाई के दौरान वहां लोगों ने इसका विरोध भी किया. लेकिन निगम की तरफ से कार्रवाई नहीं रोकी गई.
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम की शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के उपायुक्त अंशुल सिरोही के निर्देशानुसार लाइसेंस इंस्पेक्टर सुभाष शर्मा, विनय पाराशर, राहुल चौधरी, यशवीर, पंकज कुमार, स्वास्थ्य विभाग के एफएचआई रविंद्र कुमार, वेटरनरी विभाग के एमटीआई कमल कुमार, वेटरनरी निरीक्षक बनवारी लाल और निर्माण विभाग के साथ संयुक्त रूप से गाजीपुर सब्जी मंडी रोड, गाजीपुर गोशाला रोड पर पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें-फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण पर दिल्ली नगर निगम ने चलाया बुलडोजर
अधिकारियों ने बताया कि सामान्य शाखा के लाइसेंस निरीक्षक ने इन लोगों को मौखिक रूप बताया था कि उनके पास यदि किसी विभाग की तरफ से आवंटित दस्तावेज है तो उसे सामान्य शाखा शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के कार्यालय में उपस्थित होकर तीन दिन के अंदर सत्यापित कराएं. लेकिन इनमें से कोई भी खोखा संचालक दस्तावेज सत्यापित कराने नहीं पहुंचा. हालांकि कार्रवाई का उन्होंने विरोध किया, जिसपर नगर निगम अधिकारियों द्वारा उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया गया.
यह भी पढ़ें-हजरत निजामुद्दीन इलाके में लगभग 15 सौ झुग्गियों और मकानों पर चला बुलडोजर, पांच हजार लोग प्रभावित