नई दिल्ली: लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस बुजुर्गों के लिए मसीहा साबित हो रही है. न्यूरो रोग से ग्रसित एक बुजुर्ग को जब कही भी दवा नहीं मिला तो उनके रिश्तेदार ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से मदद मांगी, दिल्ली पुलिस तुरंत हरकत में आई और बुजुर्ग के लिए दवा का इंतजाम कर बुजुर्ग को घर तक पहुंचाया.
ट्वीट कर मांगी थी मदद
दरअसल आईपी एक्सटेंशन के सूर्य किरण अपार्टमेंट में रहने वाले एक बुजुर्ग न्यूरो रोग से ग्रस्ति हैं. उनका इलाज चल रहा है. बुधवार को उनकी दवा खत्म हो गई थी, उन्होंने आसपास की मेडिकल दुकानों में दवा ढूंढी लेकिन दवा नहीं मिली. उनकी डॉक्टर भांजी दीक्षा ने ऑनलाइन दवा खरीदने की कोशिश की लेकिन दवा ऑनलाइन भी नहीं थी. जिसके बाद डॉक्टर दीक्षा ने पुलिस से ट्वीट कर हेल्प मांगी. पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह के संज्ञान में जब ट्वीट आया तो उन्होंने बुजुर्ग को दवा उपलब्ध कराने का निर्देश एसएचओ मधु विहार राजीव कुमार दिया.
एसएचओ ने मधु विहार में खुद पहुंचाई दवा
राजीव कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की दवा के लिए उन्होंने दिल्ली के अभी बड़े दवा दुकानदारों से संपर्क किया, लेकिन दवा नहीं मिली. दवा डिस्ट्रीब्यूटर के पास भी दवा उपलब्ध नहीं थी. जिसके बाद दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक से संपर्क करने पर दवा उपलब्ध हुई और बुजुर्ग तक पहुंचाया गया. दवा मिलने पर बुजुर्ग ने दिल्ली पुलिस का धन्यवाद किया है.