नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित रेल विहार हाउसिंग सोसाइटी में जबरन कुछ लोगों ने घुसने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर गार्डों के साथ जमकर मारपीट की गई. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए आज थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 के पास से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जो घटना में शामिल थे.
इस मामले में पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद हुई थी, जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान कर उसको गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान पाया गया कि यह सभी 8 बदमाश सोसायटी में एंट्री करते समय पहले सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदतमीजी की थी फिर बाद में स्थानीय व्यक्ति के साथ मारपीट की थी. सोसायटी में मारपीट करने वाले 8 आरोपियों की पहचान शरद परमानन्द, तरूण, मयंक, निपुन , चिराग, सिद्धार्थ ,आयुष चौधरी और पियांशु के रूप में की गई है. इन सभी को पुलिस ने सेक्टर 62 गोलचक्कर से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें : बच्चों के प्रति अपराध के मामले में सक्रियता से फैसले कर रहा है ट्रायल कोर्ट
एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि 5 नवंबर को थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत पीड़ित नितिन शर्मा आफिस से देर रात लौटते हुए अपनी सोसायटी शताब्दी रेल विहार सेक्टर-62 के गेट पर पंहुचा तो कुछ लोग सोसायटी में प्रवेश को लेकर सुरक्षा गार्ड के साथ जबरदस्ती कर रहे थे. पीड़ित नितिन द्वारा उन लोगों से रजिस्टर में एंट्री कर अंदर जाने का निवेदन किया, जिस पर गिरफ्तार आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर फरार हो गए. इसके संबंध में थाना सेक्टर-58 नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में मोबाइल स्नैचिंग मामले में तीन गिरफ्तार, चोरी के 63 मोबाइल बरामद