नई दिल्ली: हम अक्सर देखते हैं कि भारत में कुछ बच्चे पैसे के आभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. इसी को देखते हुए भारत में कई ऐसे एनजीओ भी चल रहे हैं जो ऐसे बच्चों को पढ़ने का मौका देते हैं. इसी क्रम में हम बात पूर्वी दिल्ली की करते हैं.
पूर्वी दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास एक ऐसा स्कूल है जिसमें गरीब बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जा रही है जिससे वे जीवन में आगे चलकर कुछ कर सकें. अब इसके लिए राजकुमार शर्मा का नाम सामने आता है. जिन्होंने ऐसा निर्णय लिया कि सभी गरीब बच्चे शिक्षा को ग्रहण कर सकें.
दरअसल, इस स्कूल को पूर्वी दिल्ली यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास अंडर ब्रिज के नीचे ही बनाया गया है. यह स्कूल 2006 से चल रहा है. जिसमें गरीब बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जा रही है. यह सारा सराहनीय काम राजेश कुमार की ओर से किया जा रहा है. जो समाज को एक मैसेज देते हुए गरीब बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. इस स्कूल में करीब 300 से ज्यादा बच्चे शिक्षा ले रहे हैं. ये ऐसे बच्चे हैं जिनके पास रहने के लिए घर और शिक्षा के लिए पैसे नहीं है. वहीं, इन बच्चों को फ्री में स्कूली बैग, जूते ,गर्म कपड़े बांटे गए.