नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वेटरनरी विभाग ने एनजीटी के आदेश पर पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके के घड़ोली डेयरी फॉर्म में अवैध रूप से चल रही डेयरी को सील कर दिया. बता दें कि घड़ोली डेयरी फॉर्म में दर्जनों की संख्या में डेयरी अवैध रूप से चल रही है.
एनजीटी के आदेश पर पूर्वी निगम ने डेयरी मालिकों को नोटिस जारी कर डेयरी बंद करने का निर्देश दिया था, लेकिन इसके बावजूद अवैध रूप से डेरिया चल रही है. बुधवार को नगर निगम के वेटनरी विभाग के अधिकारी और कर्मचारीयों की टीम पुलिस बल के साथ घड़ोली डेयरी फॉर्म पहुंची और अवैध रूप से चल रहे डेयरी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हुए सीलिंग की कार्रवाई शुरू की.
यह भी पढ़ेंः-पूर्व मेयर ने शशि गार्डन स्थित झुग्गी-बस्ती का किया निरीक्षण
इस दौरान डेयरी संचालकों ने विरोध किया. वहीं विरोध बढ़ता देख दो डेयरी को सील करने के बाद सीलिंग की कार्रवाई स्थगित कर दी गई. स्थानी निगम पार्षद जुगनू चौधरी ने कहा कि डेयरी संचालकों को कहा गया है कि एनजीटी के निर्देश का पालन करें.
वहीं डेयरी मालिकों का कहना है कि वह लोग दशकों से इस इलाके में डेरी चला रहे हैं, उन्हें दिल्ली सरकार ने बसाया है. ऐसे में डेयरी सील होने पर वह अपने मवेशियों को लेकर कहा जाएंगे और गुजारा कैसे चलेगा.