नई दिल्ली: EDMC (पूर्वी दिल्ली नगर निगम) में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन पद पर संदीप कपूर निर्विरोध चुने गए हैं. इसके साथ ही डिप्टी चेयरमैन के पद पर गुरजीत निर्विरोध चुनी गई है. बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में समितियों और वार्ड चेयरमैन पद पर चयन की वर्षिक प्रक्रिया चल रही है, साल 2019-2020 के लिए नई समिति का गठन किया जा रहा है.
'खराब आर्थिक स्थिति के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार'
इसी क्रम में आज स्थायी समिति के पद का चुनाव संपन्न हुआ. पीठासीन अधिकारी सतपाल सिंह ने चेयरमैन के पद पर संदीप कपूर और डिप्टी चेयरमैन के पद पर गुरजीत कौर के नाम की घोषणा की है. इस मौके पर संदीप कपूर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आर्थिक स्थिति में सुधार सबसे बड़ी चुनौती है. खराब आर्थिक स्थिति के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.
केजरीवाल सरकार निगम के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. निगम का हिस्सा उसे नहीं दिया जा रहा है. संदीप कपूर ने कहा कि दिल्ली सरकार से निगम का हक लेने की कोशिश की जाएगी चाहे इसके लिए धरना ही क्यों न देना पड़े. आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ-साथ बेहतर साफ-सफाई और प्राथमिक शिक्षा पर भी जोर दिया जाएगा.
इस अवसर पर गुरजीत कौर ने कहा कि शुरुआती चुनौती मॉनसून में होने वाली जल जनित बीमारियों से बचना है, इसके लिए नालों की सफाई शुरू कर दी गयी है. मच्छर से बचाव के लिए फोगिंग की जा रही है. संदीप कपूर शाहदरा साउथ जोन के अंतर्गत कृष्णा नगर के निगम पार्षद है, जबकि गुरजीत कौर शाहदरा नार्थ जोन के अंतर्गत भजनपुरा की निगम पार्षद है.