ETV Bharat / state

पार्कों में टावर लगाने पर नेता विपक्ष का विरोध, कहा-स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा निगम - tower approval by edmc

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने निगम के नेताओं पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली के मेयर एंटीसिपेटरी अप्रूवल देकर पार्कों में टावर लगवा रहे हैं. जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

edmc lop raises question on tower installed in park
पार्कों में टावर लगाने पर नेता विपक्ष का विरोध
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 9:44 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने निगम के नेताओं पर आरोप लगाया कि उनके जरिए पार्को में टावर लगवा कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली के मेयर एंटीसिपेटरी अप्रूवल देकर पार्कों में टावर लगवा रहे हैं.

पार्कों में टावर लगाने पर नेता विपक्ष का विरोध
धोखे में रख हुई कार्रवाई मनोज त्यागी ने कहा कि दिलशाद गार्डन के एक पार्क में हाई मास्ट लाइट लगाने पर चर्चा हुई थी. लेकिन रातों-रात हाई मास्क लाइट के नाम पर यह मोबाइल टावर खड़े कर दिए गए, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था. ऐसे कई मामले पूर्वी दिल्ली नगर निगम के विभिन्न पार्क में सामने आ चुके हैं. लोगों को धोखे में रखकर हाई मास्क लाइट के नाम पर यहां टावर लगाए जा रहे हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. निगम की थोड़ी सी आमदनी बढ़ाने के लिए निगम के नेता लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

फिर क्यों हो रहा सौंदर्यीकरण

नेता विपक्ष ने कहा कि एक तरफ पूर्वी दिल्ली नगर निगम पार्को के सौंदर्यीकरण पर करोडों रुपये खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इन पार्कों में टावर लगा कर उसे बदरंग किया जा रहा है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर इन पार्कों में टावर लगवाने के लिए अप्रूवल किसके आदेश पर दिए जा रहे हैं. ना तो स्टैंडिंग कमिटी और ना ही सदन की बैठक में इसका अप्रूवल दिया गया है. मेयर पिछले दरवाजे से एंटीसिपेटरी अप्रूवल देकर इन पार्कों में टावर लगवा रहे हैं, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने निगम के नेताओं पर आरोप लगाया कि उनके जरिए पार्को में टावर लगवा कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली के मेयर एंटीसिपेटरी अप्रूवल देकर पार्कों में टावर लगवा रहे हैं.

पार्कों में टावर लगाने पर नेता विपक्ष का विरोध
धोखे में रख हुई कार्रवाई मनोज त्यागी ने कहा कि दिलशाद गार्डन के एक पार्क में हाई मास्ट लाइट लगाने पर चर्चा हुई थी. लेकिन रातों-रात हाई मास्क लाइट के नाम पर यह मोबाइल टावर खड़े कर दिए गए, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था. ऐसे कई मामले पूर्वी दिल्ली नगर निगम के विभिन्न पार्क में सामने आ चुके हैं. लोगों को धोखे में रखकर हाई मास्क लाइट के नाम पर यहां टावर लगाए जा रहे हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. निगम की थोड़ी सी आमदनी बढ़ाने के लिए निगम के नेता लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

फिर क्यों हो रहा सौंदर्यीकरण

नेता विपक्ष ने कहा कि एक तरफ पूर्वी दिल्ली नगर निगम पार्को के सौंदर्यीकरण पर करोडों रुपये खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इन पार्कों में टावर लगा कर उसे बदरंग किया जा रहा है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर इन पार्कों में टावर लगवाने के लिए अप्रूवल किसके आदेश पर दिए जा रहे हैं. ना तो स्टैंडिंग कमिटी और ना ही सदन की बैठक में इसका अप्रूवल दिया गया है. मेयर पिछले दरवाजे से एंटीसिपेटरी अप्रूवल देकर इन पार्कों में टावर लगवा रहे हैं, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.