नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन प्रवेश शर्मा ने स्थाई समिति की बैठक में अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. नेता सदन ने कहा कि अधिकारी अपने आप को सुपर समझने की गलतफहमी ना करें, प्रोटोकॉल का पालन करें नहीं तो बख्शा नहीं जाएगा.
नेता सदन प्रवेश शर्मा ने कहा कि अधिकारी निरंकुश हो गए हैं. पिछली स्थायी समिति की मीटिंग में देखा गया कि बैठक में चेयरमैन सतपाल सिंह के उठने से पहले ही अधिकारी उठ कर चले गए. जिसमें कमिश्नर भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों का यह व्यवहार गलत है और चेयरमैन के मर्यादा के खिलाफ है.
यह भी पढ़ेंः-EDMC: विपक्ष ने कमिश्नर के बजट को बताया कागजी
गुरुवार को हुई स्थाई समिति की बैठक में, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए नहीं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक में विपक्ष की तरफ से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद गीता रावत ने आगामी वित्त वर्ष के लिए प्रस्तुत कमिश्नर के बजट पर चर्चा करते हुए कमिश्नर के बजट को कागजी बताया है.