नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्वास्थ्य समिति की चेयरपर्सन कंचन महेश्वरी ने दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. जाहां रोजाना लगभग 800 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाता है.
कंचन महेश्वरी ने बताया कि निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में सुबह 9 से रात के 9 बजे तक कोरोना का टीका लगाया जा जाता है. अस्पताल प्रशासन के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों का पूरा सहयोग कर रहे हैं. कंचन महेश्वरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के टीका लगवाने के लिए आगे आएं, कोरोना का टीका उन्हें और उनके परिवार को कोरोना महामारी से बचा सकता है.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली-NCR में कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार
इसके साथ ही वेलकम स्थित पूर्वी दिल्ली नगर निगम के बाल एवं कल्याण केंद्र में बनाए गये टीकाकरण केंद्र का भी कंचन महेश्वरी ने निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से टीकाकरण केंद्र में तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. कैंप में टीकाकरण करने के लिए पहुंचे लोगों का केंद्र के कर्मचारी और केंद्र पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरा सहयोग कर रहे हैं. टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों के लिए जूस की व्यवस्था भी की गई है.