ETV Bharat / state

नोएडा : न्यूज पोर्टल का संपादक गिरफ्तार, महिला से अश्लील हरकत व रंगदारी मांगने का आरोप - न्यूज पोर्टल का संपादक गिरफ्तार

एक महिला से रंगदारी मांगने, धमकाने के साथ ही अश्लील हरकत करने के आरोपी एक निजी न्यूज पोर्टल के संपादक को गुरुवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (police arrested noida journalist for extortion). महिला का आरोप है कि फोन पर यूट्यूब चैनल के पत्रकार वसीम अहमद और एक अन्य आरोपी ने अश्लील मैसेज भेजे. साथ ही उसके खिलाफ खबर चलाकर उससे रंगदारी भी मांगी गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 9:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: एक महिला से रंगदारी मांगने, धमकाने के साथ ही अश्लील हरकत करने वाले एक शख्स को नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह एक निजी न्यूज चैनल का संपादक है. महिला द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.(police arrested noida journalist for extortion) . संबंधित धाराओं के आधार पर आरोपी को न्यायालय भेजा गया है.

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा महिला के साथ अश्लील कृत्य करने और धमकी देकर रगंदारी मागने वाले आरोपी ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 निवासी वसीम अहमद को सब मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ पीड़ित महिला ने 13 नवंबर को लिखित शिकायत दी थी, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था और आज गिरफ्तारी की गई.

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि अभियुक्त एक न्यूज पोर्टल का संपादक है. पीड़िता द्वारा आरोपी के खिलाफ अश्लील कृत्य करने और धमकी देकर रंगदारी मांगने के संबंध में थाना सेक्टर 20 में धारा 354क/384/504/506/509/120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. महिला कंसलटेंसी का काम करती है. आरोपी उसे काफी समय से धमकाकर रंगदारी मांग रहा था.

ये भी पढ़ेंः सीमापुरी में युवती पर बंदूक तानकर मोबाइल लूटने का प्रयास करने वाला बदमाश गिरफ्तार

शिकायत के अनुसार, महिला के फोन पर वसीम अहमद और एक अन्य आरोपी ने अश्लील मैसेज भेजे. उसने बताया कि उसके खिलाफ खबर चलाकर उससे रंगदारी भी मांगी गई थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: एक महिला से रंगदारी मांगने, धमकाने के साथ ही अश्लील हरकत करने वाले एक शख्स को नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह एक निजी न्यूज चैनल का संपादक है. महिला द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.(police arrested noida journalist for extortion) . संबंधित धाराओं के आधार पर आरोपी को न्यायालय भेजा गया है.

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा महिला के साथ अश्लील कृत्य करने और धमकी देकर रगंदारी मागने वाले आरोपी ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 निवासी वसीम अहमद को सब मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ पीड़ित महिला ने 13 नवंबर को लिखित शिकायत दी थी, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था और आज गिरफ्तारी की गई.

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि अभियुक्त एक न्यूज पोर्टल का संपादक है. पीड़िता द्वारा आरोपी के खिलाफ अश्लील कृत्य करने और धमकी देकर रंगदारी मांगने के संबंध में थाना सेक्टर 20 में धारा 354क/384/504/506/509/120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. महिला कंसलटेंसी का काम करती है. आरोपी उसे काफी समय से धमकाकर रंगदारी मांग रहा था.

ये भी पढ़ेंः सीमापुरी में युवती पर बंदूक तानकर मोबाइल लूटने का प्रयास करने वाला बदमाश गिरफ्तार

शिकायत के अनुसार, महिला के फोन पर वसीम अहमद और एक अन्य आरोपी ने अश्लील मैसेज भेजे. उसने बताया कि उसके खिलाफ खबर चलाकर उससे रंगदारी भी मांगी गई थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.