नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े के तहत प्लास्टिक रोधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए. इसके तहत प्लास्टिक कचरा जमा करना, प्लास्टिक को लेकर जागरूकता कार्यक्रम, स्कूली बच्चों द्वारा रैलियां और अन्य गतिविधियां आयोजित की गई.
11 सितंबर 2019 से 02 अक्टूबर 2019 तक चलने वाले 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े का विषय 'प्लास्टिक को लेकर जागरूकता और उसका प्रबंधन' है.
'स्वच्छता ही सेवा' के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े के तहत निगम के दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में प्लास्टिक प्रबंधन को लेकर छात्राओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और इसके उपयोग को हतोत्साहित करने पर जोर दिया गया.
साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे एकल उपयोग प्लास्टिक के स्थान पर अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करें. वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम के भगवानपुर खेड़ा स्कूल के छात्रों द्वारा रैली निकाली गई, जिसमें लोगों से एकल उपयोग प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की अपील की गई.