नई दिल्लीः आनंद विहार वार्ड में समाजसेवी राम प्रसाद चामड़िया के नाम पर योजना विहार में एक सड़क का नामकरण दीदी मां ऋतंभरा द्वारा किया गया. इस दौरान पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, विधायक अनिल बाजपाई, पूर्व उपमहापौर संजय गोयल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय निगम पार्षद गुंजन गुप्ता ने की.
इस दौरान दीदी मां ऋतंभरा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया. इसके साथ ही रामप्रसाद चामड़िया के समाज हित में किए गए कार्यों को याद किया गया. महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि राम प्रसाद चमडिया महान शख्सियत थे, उन्होंने पूरे जीवन समाज के लिए काम किया.