नई दिल्ली: पार्क में मोबाइल टावर लगाने का विरोध के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने 14 पार्कों में मोबाइल टावर लगाने पर रोक लगा दी है. इन पार्कों में लगने वाले टावर दूसरी जगह पर लगाया जाएगा. आपको बता देंगे ईटीवी भारत ने भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया था.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन ने बताया कि कुछ पार्क में स्थानीय लोगों ने मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया है. स्थानीय निगम पार्षद ने भी कुछ पार्क में मोबाइल टावर नहीं लगाने की मांग की है. जिसे देखते हुए 11 से ज्यादा पार्कों में लग रहे मोबाइल टावर पर रोक लगा दी है. इन टावर को दूसरी जगह लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-निर्माण विहार के चिल्ड्रन पार्क में मोबाइल टावर लगाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध
मेरा निर्मल जैन कहा कि डिजिटल युग में मोबाइल टावर की आवश्यकता है. जिसे देखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पार्क में मोबाइल टावर लगाने की अनुमति दी है. लेकिन लोगों में मोबाइल टावर को लेकर भ्रम की स्थिति है लोगों को लगता है कि मोबाइल टावर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जबकि ऐसा नहीं है. मोबाइल टावर के जीरो प्रतिसत रेडिएशन है. इससे स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ता है.
ये भी पढ़ें:-किराड़ी: मोबाइल टावर लगाने पर फूटा स्थानीय लोगों का गुस्सा, किया विरोध प्रदर्शन
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपनी आय बढ़ाने के लिए निगम के अंतर्गत आने वाले पार्क में मोबाइल टावर लगाने की मोबाइल कंपनियों को इजाजत दी. ताकि मोबाइल टावर के किराए से निगम की आय को बढ़ाया जा सके.