नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में महिलाओं ने गंदे पानी की समस्या को बताते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा.
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि केजरीवाल जी पानी फ्री तो कर रहे हैं लेकिन साफ नहीं. इन्होंने बताया कि पानी इतना गंदा है कि वो किसी भी काम का नहीं है. पीने का पानी जो आ रहा है उसमें बहुत ज्यादा गंदगी और बदबूदार है.
महिलाओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
महिलाओं का कहना है कि दिल्ली सरकार पानी के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है और सीवर से मिला हुआ पानी घरों में सप्लाई किया जा रहा है.