ETV Bharat / state

30 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा 1393 करोड़ का पूर्वी दिल्ली हब, जानिए कैसा होगा

इस परियोजना की अनुमानित लागत 1393 करोड़ रूपये है. यह भारत मे ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट(टीओडी) मानदंडों के आधार पर विकसित की जाने वाली देश की पहली परियोजना है .

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 7:39 AM IST

East Delhi Hub to be built on 30 hectares of land
गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में बनाए जा रहे पूर्वी दिल्ली हब का शिलान्यास किया. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने एनबीसीसी को कड़कड़डूमा में 30 हेक्टेयर जमीन पूर्वी दिल्ली हब के एकीकृत विकास का कार्य सौपा है .

बता दें कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 1393 करोड़ रूपये है. यह भारत मे ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट(टीओडी) मानदंडों के आधार पर विकसित की जाने वाली देश की पहली परियोजना है .

30 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा 1393 करोड़ का पूर्वी दिल्ली हब

मिक्स्ड यूसड परियोजना

यह टीओडी परियोजना एक मिश्रित उपयोग के लिए विकास होगी, जिसमें 70 प्रतिशत आवासीय, 20 प्रतिशत वाणिज्यिक, 10 प्रतिशत नागरिक सुविधाओं के लिए होगा. इसके अलावा 15 प्रतिशत अतिरिक्त विकास ईडब्ल्यूएस के लिए किया जाएगा.

'समय पर पूरा होगा प्रोजेक्ट'

उद्घाटन के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये परियोजना समय पर पूरी होगी. सामान्य वर्ग के लिए 4526 और ईडब्ल्यूएस के लिए 2088 रिहायसी इकाईया बनाई जाएगी. यह परियोजना 47 मंजिला की ऊंचाई वाले दो टॉवर को समायोजित करेगी. परियोजना का प्रथम चरण 42 महीने की अवधि के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. जबकि दूसरा चरण 60 महीने की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा.

इस परियोजना के कई विशेषता

इस परियोजना की मुख्य विशेषताओं में एक बीचो-बीच स्थित विशाल ग्रीन लाउंज वाणिज्य की इमारतों के साथ मेट्रो कनेक्टिविटी, पर्यावरणीय/ हरित भवन विशेषताएं ग्रीन लाउंज, और सांस्कृतिक केंद्र के लिए स्काईवॉक कनेक्टिविटी वाहन मुक्त हरित और सार्वजनिक क्षेत्र पैदल यात्रियों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न न करने के लिए बेसमेंट कार पार्किंग, विद्यालय, डिस्पेंसरी या पुस्तकालय, सांस्कृतिक केंद्र, समुदायिक हॉल, इन डोर खेल हेतु प्रावधान, बहुउद्देश्यीय हाल, सुविधाजनक खरीदारी स्टोर समुदाय का स्थान आदि जैसी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध होगी.

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में बनाए जा रहे पूर्वी दिल्ली हब का शिलान्यास किया. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने एनबीसीसी को कड़कड़डूमा में 30 हेक्टेयर जमीन पूर्वी दिल्ली हब के एकीकृत विकास का कार्य सौपा है .

बता दें कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 1393 करोड़ रूपये है. यह भारत मे ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट(टीओडी) मानदंडों के आधार पर विकसित की जाने वाली देश की पहली परियोजना है .

30 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा 1393 करोड़ का पूर्वी दिल्ली हब

मिक्स्ड यूसड परियोजना

यह टीओडी परियोजना एक मिश्रित उपयोग के लिए विकास होगी, जिसमें 70 प्रतिशत आवासीय, 20 प्रतिशत वाणिज्यिक, 10 प्रतिशत नागरिक सुविधाओं के लिए होगा. इसके अलावा 15 प्रतिशत अतिरिक्त विकास ईडब्ल्यूएस के लिए किया जाएगा.

'समय पर पूरा होगा प्रोजेक्ट'

उद्घाटन के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये परियोजना समय पर पूरी होगी. सामान्य वर्ग के लिए 4526 और ईडब्ल्यूएस के लिए 2088 रिहायसी इकाईया बनाई जाएगी. यह परियोजना 47 मंजिला की ऊंचाई वाले दो टॉवर को समायोजित करेगी. परियोजना का प्रथम चरण 42 महीने की अवधि के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. जबकि दूसरा चरण 60 महीने की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा.

इस परियोजना के कई विशेषता

इस परियोजना की मुख्य विशेषताओं में एक बीचो-बीच स्थित विशाल ग्रीन लाउंज वाणिज्य की इमारतों के साथ मेट्रो कनेक्टिविटी, पर्यावरणीय/ हरित भवन विशेषताएं ग्रीन लाउंज, और सांस्कृतिक केंद्र के लिए स्काईवॉक कनेक्टिविटी वाहन मुक्त हरित और सार्वजनिक क्षेत्र पैदल यात्रियों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न न करने के लिए बेसमेंट कार पार्किंग, विद्यालय, डिस्पेंसरी या पुस्तकालय, सांस्कृतिक केंद्र, समुदायिक हॉल, इन डोर खेल हेतु प्रावधान, बहुउद्देश्यीय हाल, सुविधाजनक खरीदारी स्टोर समुदाय का स्थान आदि जैसी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध होगी.

Intro:पुर्वी दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में बनाए जा रहे पुर्वी दिल्ली हब का शिलान्यास किया . दिल्ली विकाश प्राधिकरण (डीडीए ) ने एनबीसीसी को कड़कड़डूमा में 30 हेक्टेयर ज़मीन पुर्वी दिल्ली हब के एकीकृत विकास का कार्य सौपा है . इस परियोजना की अनुमानित लागत 1393 करोड़ रूपया है यह भारत मे ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) मानदंडों के आधार पर विकसित की जाने वाली देश की पहली परियोजना है .



Body:मिक्स्ड यूसड परियोजना

यह टीओडी परियोजना एक मिश्रित उपयोग के लिए विकास होगी जिसमें 70 प्रतिसत आवासीय,20 प्रतिसत वाणिज्यिक, 10 प्रतिसत नागरिक सुविधाओं के लिए होगा .इसके अलावा 15 प्रतिसत अतिरिक्त विकास ईडब्ल्यूएस के लिए किया जाएगा।

समय पर पूरा होगा प्रोजेक्ट

उद्घाटन के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये परियोजना समय पर पूरा होगा ,सामान्य वर्ग के लिए 4526 और ईडब्ल्यूएस के लिए 2088 रिहायसी इकाईया बनाई जाएगी । यह परियोजना 47 मंजिला की ऊँचाई वाले दो टॉवर को समायोजित करेगी ।
परियोजना का प्रथम चरण 42 महीने की अवधि के भीतर पूरा कर लिया जाएगा जबकि दूसरा चरण 60 महीने की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा ।




Conclusion:इस परियोजना के कई विशेषता

इस परियोजना की मुख्य विशेषताओं में एक बीचो-बीच स्थित विशाल ग्रीन लाउंज वाणिज्य की इमारतों के साथ मेट्रो कनेक्टिविटी, पर्यावरणीय/ हरित भवन विशेषताएं ग्रीन लाउंज, और सांस्कृतिक केंद्र के लिए स्काईवॉक कनेक्टिविटी वाहन मुक्त हरित और सार्वजनिक क्षेत्र पैदल यात्रियों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न न करने के लिए बेसमेंट कार पार्किंग ,विद्यालय ,डिस्पेंसरी या पुस्तकालय, सांस्कृतिक केंद्र ,समुदायिक हॉल, इन डोर खेल हेतु प्रावधान, बहुउद्देश्यीय हाल ,सुविधाजनक खरीदारी स्टोर समुदाय का स्थान आदि जैसी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध होगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.