नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना और कल्याणपुरी थाना पुलिस की टीम ने अलग-अलग इलाके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. घरों में सेंधमारी और चोरी करने वाले दो बदमाशों को पूर्वी दिल्ली की मयूर विहार थाना पुलिस की टीम ने गाजीपुर रोड से गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी में इस्तेमाल औजार बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: यमुनापार के अलग अलग थाना क्षेत्र से कई बदमाश गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी इमरान(22) और मोहम्मद आजिद के तौर पर हुई है. बताया कि मयूर विहार थाने की टीम मयूर विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत गाजीपुर नाला रोड के पास गस्त कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि दो लड़के घरों में सेंधमारी और चोरी करने के फिराक में इलाके में घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक बैग बरामद हुआ जिसमें पलाश, ट्यूब कटर सहित कई औजार बरामद हुए हैं जिसका इस्तेमाल घरों में सेंधमारी, चोरी करने में किया जाता था.
पूर्वी दिल्ली की कल्याण पुरी थाना पुलिस की टीम ने त्रिलोकपुरी दो ब्लॉक से एक भगोड़े बदमाश को गिरफ्तार किया है. पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने
सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली से सेट खोड़ा कॉलोनी निवासी मनीष उर्फ दीपक(36) के तौर पर हुई है. मनीष कल्याणपुरी थाने में 2014 में दर्ज मामले में भगोड़ा घोषित था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदल रहा था और जीवन-यापन करने के लिए रिक्शा चलाता था.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: ATM कैश वैन से 51 लाख लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, 45 लाख बरामद