नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन के तहत चलाए गए अभियान में बीते 48 घंटों में 55 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में 6 ऑटो लिफ्टर, 3 स्नैचर, 4 सट्टेबाज, 4 आर्म्स तस्कर शामिल हैं. इनके पास से 7 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल, 3 कंट्री मेड पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, पांच चाकू और 10 हजार 830 रुपये कैश बरामद हुआ है.
पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि पूर्वी जिले के क्षेत्राधिकार में अपराधों के साथ-साथ सक्रिय अपराधियों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर संयुक्त सीपी छाया शर्मा के नेतृत्व में पूर्वी जिले में चल रहे 'ऑपरेशन सुदर्शन' के तहत अपराध और अपराधियों के खिलाफ एक ठोस अभियान चलाया गया था. पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी के नेतृत्व में इस अभियान में क्षेत्र में दृश्यता बढ़ाने, चिह्नित संवेदनशील क्षेत्रों में घेराबंदी और तलाशी अभियान, अपराधियों, विशेष रूप से संपत्ति अपराधों और संगठित अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के लिए सभी रैंकों द्वारा एक व्यापक अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत 48 घंटों के दौरान पूर्वी जिला पुलिस ने कई अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कामयाबी पाई है.
पांडव नगर में पकड़ा गया 2 ऑटो लिफ्टर
पांडव नगर थाना पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान वसीम और प्रमाण के तौर पर हुई है. दोनों न्यू मुस्तफाबाद के रहने वाले हैं. इनकी निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है. उनकी तलाशी में एक चाकू भी बरामद हुआ है.
गाजीपुर से 2 ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
गाजीपुर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दिल्ली से सटे यूपी के खोड़ा कॉलोनी निवासी दो ऑटो लिफ्टर सचिन और आदिल को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने पकड़ा एक ऑटो लिफ्टर
विकास देवा, आयु 44 वर्ष आर/ओ वेगा बांड, झील खुरेजी, दिल्ली नामक एक ऑटो लिफ्टर को पीएस लक्ष्मी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी पीएस फर्श बाजार का अनुपस्थित बीसी है. वह पहले आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी, हत्या का प्रयास और आबकारी अधिनियम के छह मामलों में शामिल है.
पीएस मंडावली से एक ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पीएस मंडावली के कर्मचारियों ने गश्त के दौरान रिजवान नामक एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है जिसकी उम्र 35 वर्ष है. इसके पास से चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद की गई है.
कनॉट प्लेस में स्नैचिंग करने वाला गिरफ्तार
मोहम्मद वाबुद्दीन अंसार, आयु 24 वर्ष आर/ओ ब्लॉक-34, त्रिलोक पुरी, दिल्ली नामक एक स्नैचर को पीएस मधु विहार ने गश्त के दौरान एक बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले पीएस कनॉट प्लेस के स्नैचिंग मामले में शामिल है. लगातार पूछताछ में आरोपी ने मधु विहार के इलाके में चोरी के विभिन्न मामलों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया है.
कल्याणपुरी से स्नैचर गिरफ्तार
एक हताश स्नैचर नामत शिवम @ मोगली एस/ओ श्री रमेश आर/ओ जय भारती कैंप झुग्गी पूर्वी विनोद नगर को पीएस कल्याणपुरी द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इसके बास से एक मोबाइल फोल बरामद किया गया है.
मयूर विहार से एक स्नैचर गिरफ्तार
स्पेशल स्टाफ ने पीएस मयूर विहार के एक कुख्यात स्नैचर और बीसी राहुल पारचा को गिरफ्तार किया है. इसके पास छीने गए दो मोबाइल फोन, एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
कल्याणपुरी से कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार
बिरजू उर्फ छंगा उम्र 38 साल ओ कल्याण पुरी, दिल्ली के रूप में एक कुख्यात लुटेरे को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया था. पीएस कल्याणपुरी के कर्मचारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया था जब वह पीड़ित को लूटने की कोशिश कर रहा था.
त्रिलोकपुरी से एक अपराधी गिरफ्तार
सलमान आयु 25 वर्ष आर/ओ त्रिलोकपुरी, दिल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीएस मयूर विहार के कर्मचारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था और उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. आरोपी पीएस मयूर विहार का बीसी है और पहले कई आपराधिक मामलों में शामिल है.
मंडावली से एक जुआरी गिरफ्तार
एक जुआरी को मंडावली थाना पुलिस ने और दो को पीएस शकरपुर ने गिरफ्तार किया और 10 हजार 830 रुपये की हिस्सेदारी की राशि बरामद हुई है. सुहैल @ फरमान आर/ओ सुंदर नागरी नामक एक अपराधी को पीएस पीआईए के सतर्क कर्मचारियों ने गश्त के दौरान गिरफ्तार किया था. वह पहले चोरी के 2 मामलों में शामिल पाया गया था.
गाजीपुर से एक अपराधी गिरफ्तार
एक अपराधी, जिसका नाम शाहरुख आर/ओ मुल्ला कॉलोनी, दिल्ली, उम्र-22 वर्ष है, को पीएस गाजीपुर के गश्ती कर्मचारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से एक स्प्रिंग एक्ट्यूएटेड चाकू बरामद किया गया था.
पीएस पीआईए के सतर्क पुलिस की टीम ने 22 वर्ष की आयु के शजेब नामक एक हताश पिक पॉकेटर को भी उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह पीड़ित का मोबाइल फोन चुराने के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहा था. उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है.
इसके अलावा, उपर्युक्त अपराधियों के साथ-साथ असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप