नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुर इलाके में ई-रिक्शा से कुचलकर 4 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. मासूम बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ई रिक्शा मासूम को टक्कर मारने के बाद उसके ऊपर पलट गई. इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक बच्चे की पहचान चार वर्षीय मयंक के तौर पर हुई है. मयंक अपने घर के बाहर गली में अपनी बहन के साथ खेल रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मारने के बाद उस पर पलट गया, हादसे के वक्त ई-रिक्शा पर सवारी भी सवार था. आस-पास मौजूद लोगों ने ई-रिक्शा को उठा कर बच्चे को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ई रिक्शा को भी जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Illegal e rickshaws: दिल्ली में अवैध ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या बनी परेशानी, हादसे को दे रहे न्यौता
स्थानीय लोगों का कहना है कि ई रिक्शा चालक तय गति सीमा से ज्यादा रफ्तार से ई रिक्शा चलाते हैं. गली मोहल्ले में भी वह बिना किसी रोक-टोक के रिक्शा लेकर जाते हैं, जिसकी वजह से आए दिन हादसा होता रहता है. लोगों का कहना है कि ई रिक्शा चालक तेज आवाज से आजकल गाने भी बजाते रहते हैं, जिसे रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. ज्यादातर रिक्शा चालक के पास लाइसेंस तक नहीं है, लेकिन इस पर किसी भी तरीके की कार्रवाई नहीं की जाती है.
इसे भी पढ़ें: Rickshaw Overturned in Ghaziabad : गैस कंपनी की लापरवाही ने ली मासूम की जान, आरोपी फरार