ETV Bharat / state

नोएडा: सीवर लाइन बिछाये जाने की वजह से मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से आगे भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित - Metro Station Sector 18

नोएडा विकास प्राधिकरण की तरफ से सेक्टर-19 बारातघर से विनायक अस्पताल सेक्टर-27 तक सीवर लाइन बिछाया जाना है. इसके मद्देनजर मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से आगे भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2023, 10:29 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ट्रैफिक विभाग ने कहा है कि रविवार से नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-19 बारातघर से विनायक अस्पताल सेक्टर-27 तक सीवर लाइन बिछाये जाने का कार्य किया जाना है. इसको देखते हुए मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से विनायक अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी और मध्यम वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित किया जाएगा.

इसके अलावा विनायक अस्पताल से कैंब्रिज स्कूल तिराहा तक कार्य पूर्ण होने के उपरांत कैंब्रिज स्कूल तिराहा से राय रेसिडेन्सी चौक तक जाने वाले मार्ग पर यातायात आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा. इस संबंध में नोएडा ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए यातायात विभाग द्वारा बताए गए मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है.

प्राधिकरण द्वारा सीवर लाइन बिछाए जाने के चलते किए गए रूट डायवर्जन के संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफ़िक अनिल यादव ने बताया कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें.

ट्रैफिक एडवाइजरी

* अट्टापीर चौक से मैट्रो स्टेशन-18 के नीचे से विनायक अस्पताल की ओर जाने वाला यातायात, अट्टापीर चौक से राय रेसिडेन्सी चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

* अट्टापीर चौक से मेट्रो स्टेशन-18 के नीचे से विनायक अस्पताल के सामने से कैंब्रिज स्कूल तिराहा से राय रेसिडेन्सी की ओर जाने वाला यातायात कैंब्रिज स्कूल तिराहा से कैलाश अस्पताल तिराहा (एलीवेटेड के नीचे) से बाएं मुड़कर डीएम चौक से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

* फिल्म सिटी से सेक्टर-18 अण्डरपास होकर कैंब्रिज स्कूल तिराहा से रायरेजीडेन्सी की ओर जाने वाला यातायात कैंब्रिज स्कूल तिराहा से कैलाश अस्पताल तिराहा (एलीवेटेड के नीचे) से बाएं मुड़कर डीएम चौक से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

* सेक्टर-37 से सेक्टर-18 की ओर आकर चाइना कट से यू-टर्न लेकर विनायक अस्पताल के सामने से जाने वाला यातायात सेक्टर-28 यू-टर्न से ब्रह्मपुत्र मार्किट होकर सेक्टर-29 के अंदर से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

* राय रेसिडेन्सी चौक से बाएं कैंब्रिज स्कूल तिराहा होकर जाने वाला यातायात यथावत चलता रहेगा.

* आपातकालीन वाहन को आवश्यकतानुसार गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: ट्रैफिक विभाग ने कहा है कि रविवार से नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-19 बारातघर से विनायक अस्पताल सेक्टर-27 तक सीवर लाइन बिछाये जाने का कार्य किया जाना है. इसको देखते हुए मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से विनायक अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी और मध्यम वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित किया जाएगा.

इसके अलावा विनायक अस्पताल से कैंब्रिज स्कूल तिराहा तक कार्य पूर्ण होने के उपरांत कैंब्रिज स्कूल तिराहा से राय रेसिडेन्सी चौक तक जाने वाले मार्ग पर यातायात आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा. इस संबंध में नोएडा ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए यातायात विभाग द्वारा बताए गए मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है.

प्राधिकरण द्वारा सीवर लाइन बिछाए जाने के चलते किए गए रूट डायवर्जन के संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफ़िक अनिल यादव ने बताया कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें.

ट्रैफिक एडवाइजरी

* अट्टापीर चौक से मैट्रो स्टेशन-18 के नीचे से विनायक अस्पताल की ओर जाने वाला यातायात, अट्टापीर चौक से राय रेसिडेन्सी चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

* अट्टापीर चौक से मेट्रो स्टेशन-18 के नीचे से विनायक अस्पताल के सामने से कैंब्रिज स्कूल तिराहा से राय रेसिडेन्सी की ओर जाने वाला यातायात कैंब्रिज स्कूल तिराहा से कैलाश अस्पताल तिराहा (एलीवेटेड के नीचे) से बाएं मुड़कर डीएम चौक से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

* फिल्म सिटी से सेक्टर-18 अण्डरपास होकर कैंब्रिज स्कूल तिराहा से रायरेजीडेन्सी की ओर जाने वाला यातायात कैंब्रिज स्कूल तिराहा से कैलाश अस्पताल तिराहा (एलीवेटेड के नीचे) से बाएं मुड़कर डीएम चौक से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

* सेक्टर-37 से सेक्टर-18 की ओर आकर चाइना कट से यू-टर्न लेकर विनायक अस्पताल के सामने से जाने वाला यातायात सेक्टर-28 यू-टर्न से ब्रह्मपुत्र मार्किट होकर सेक्टर-29 के अंदर से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

* राय रेसिडेन्सी चौक से बाएं कैंब्रिज स्कूल तिराहा होकर जाने वाला यातायात यथावत चलता रहेगा.

* आपातकालीन वाहन को आवश्यकतानुसार गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत आज, दिल्ली पुलिस ने कहा- इन रास्तों से बचें

ये भी पढ़ें: Independence Day: 15 अगस्त को लेकर ट्रैफिक विभाग की एडवाइजरी, हेल्पलाइन नंबर और वैकल्पिक रूट जारी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.