नई दिल्ली: प्रगति मैदान इंटिग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर के उद्घाटन पर वीआईपी मूवमेंट के चलते भैरों रोड और मथुरा रोड पर तिलक मार्ग से चिड़ियाघर तक ट्रैफिक की आवाजाही बंद रही. इसके चलते रिंग रोड पर एनएच-24 की क्रॉसिंग से भैरों रोड क्रॉसिंग तक और आईटीओ, इंडिया गेट के आस-पास जाम लगा रहा. जिससे लोगों को परेशानियाें का सामना करना पड़ा. हालांकि रविवार हाेने के कारण दफ्तर और स्कूल-कालेज बंद थे, इसलिए ट्रैफिक कम थी. इसके बाद भी जाम लगने से लाेगाें काे परेशानी हुई.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रगति मैदान इंटिग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर का लोकार्पण किया. वीआईपी के मद्देनजर भैरों रोड और मथुरा रोड पर तिलक मार्ग से चिड़ियाघर तक ट्रैफिक की आवाजाही भी बंद कर दी गई थी. आवाजही बंद होने की वजह से यमुना पार से कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.