नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के विवेक विहार वार्ड अंतर्गत विश्वकर्मा नगर प्रतिभा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को सुखा राशन दिया गया. स्थानीय निगम पार्षद संजय गोयल ने खुद अपने हाथों से सभी अभिभावकों राशन किट दिया. गोयल ने कहा कि जो अभिभावक बच गए हैं वह स्कूल आकर राशन किट ले सकते हैं.
संजय गोयल ने बताया कि विश्वकर्मा नगर प्रतिभा विद्यालय में पढ़ने वाले 150 बच्चों के अभिभावकों को राशन किट दिया जा चुका है. गोयल ने कहा कि कोरोना की वजह से बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल पा रहा है. इसी वजह से मिड डे मील के बदले सूखा राशन देने की नगर निगम ने योजना शुरू की है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में आंगनबाड़ियों में राशन वितरण की जांच करेंगा DCPCR
इसी योजना के तहत बच्चों के अभिभावकों को दिए जाने वाले राशन किट में 4.5 किलो चावल, 4.5 किलो गेहूं, 3.5 किलो चना दाल और 1 किलो सोयाबीन तेल शामिल है. संजय गोयल ने कहा कि जब तक स्कूल नहीं खुलते, तब तक बच्चों को मिड डे मील के बदले सुखा राशन दिया जाएगा, ताकि बच्चों को पौष्टिक आहार मिल सके.