नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मधु विहार में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ड्राइवर को मालिक ने जरा सी डांट लगा दी. यह बात ड्राइवर को नागवार गुजरी और उसने टैक्सी स्टैंड में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग में टैक्सी स्टैंड में बना एक कमरा भी चपेट में आ गया, जिसमें मौजूद पांच लोग आग में बुरी तरह से झुलस गए. घटना पंकज प्लाजा स्थित टैक्सी स्टैंड की है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
हद तो तब हो गई जब इस करतूत को अंजाम देने वाला आरोपी मधु विहार थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है. इस बीच आग पर काबू पाने के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घायलों की पहचान एनबी बहुगुणा (74 साल), चंद्रपाल (32 साल), सिकंदर (45 साल), अजय (32 साल) और दुर्गा सिंह के रूप में हुई है. एनबी बहुगुणा 90 प्रतिशत और सिंकदर 45 प्रतिशत तक जल गए हैं. इन दोनों की हालात गंभीर बनी हुई है. वहीं बाकि घायल भी 30 प्रतिशत जले गए हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: धू-धू कर जली 4 मंजिला बील्डिंग, 10 गाड़ियां जलकर खाक
पुलिस ने बताया कि टैक्सी स्टैंड में आग लगाने वाले आरोपी की पहचान झंडू साह उर्फ मनोज के रूप में हुई है. उसने आग लगने की बात कबूल की है. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि टैक्सी स्टैंड के मालिक सुखबीर साह ने उसे डांटा था और उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया था. जिससे वह नाराज हो गया और उसने टैक्सी स्टैंड में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. आग सुबह के समय लगाया गया था. ऐसे में स्टैंड में मौजूद कमरे में पांच लोग गहरे नींद में सो रहे थे. जिस वजह से वे भाग नहीं पाएं.
घटना में स्टैंड में रखे कई गाड़ियां भी जलकर राख हो गई हैं. टैक्सी स्टैंड मालिक सुखबीर का कहना है कि उसने मनोज के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया था. वह उनके यहां 10 साल से भी ज्यादा समय से काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि इस आग में 3 कार, दो स्कूटी और एक बुलेट मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई है. साथ ही पूरा स्टैंड भी जलकर खाक हो गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप