नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सूचना जारी की है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा आगमन पर 31 अक्टूबर 2022 तथा 1 नवंबर 2022 को शहर के मुख्य मार्गों पर आवश्यकतानुसार अल्प समय के लिए (Noida traffic diversion) यातायात डायवर्जन किया जायेगा.
मुख्यमंत्री के आगमन पर कई जगहों पर यातायात डायवर्सन किया जाएगा। जिसमें 130 मीटर रोड डी-पार्क गोलचक्कर, तुस्याना गांव तिराहा, मिलेनियम स्कूल तिराहा, चौगानपुर गोलचक्कर, वेयर हाउस गोलचक्कर, कच्ची सडक तिराहा, यामाहा चौक, सूरजपुर घण्टा चौक, दुर्गा टाकीज गोलचक्कर, माउजर बीयर गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, जगतफार्म गोलचक्कर, विश्व भारती स्कूल तिराहा, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, अवधग्रीन गोलचक्कर, डेल्टा-1 गोलचक्कर, ग्लोबल बिजनेस स्कवायर (विप्रो) गोलचक्कर, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय, डिपो मैट्रों स्टेशन गोलचक्कर पर मुख्य मार्ग व सर्विस रोड पर अल्प समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा.
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय से डिपो मैट्रों स्टेशन गोलचक्कर, ग्लोबल बिजनेस स्कवायर (विप्रो) गोलचक्कर, डेल्टा-1 गोलचक्कर, अवधग्रीन गोलचक्कर, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, परीचौक, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से एसएनजी प्लाजा तिराहा, आईएफएस विला गोलचक्कर, एनएसजी गोलचक्कर, चूहडपुर अण्डरपास चौक, पुस्ता तिराहा, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौक से यूनिवर्सिटी के सामने मुख्य मार्ग व सर्विस रोड पर अल्प समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा.
1 नवंबर को गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के सामने मुख्य मार्ग से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौक, पुस्ता तिराहा, चूहडपुर अण्डरपास चौक, एनएसजी गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से कार्यक्रम स्थल एक्सपो मार्ट तक तथा एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से परीचौक, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, अवधग्रीन गोलचक्कर, डेल्टा-1 गोलचक्कर, ग्लोबल बिजनेस स्कवायर (विप्रो) गोलचक्कर, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय, डिपो मैट्रों स्टेशन गोलचक्कर से जनसभा व कार्यक्रम स्थल नॉलेज पार्क-4 तक मुख्य मार्ग व सर्विस रोड पर अल्प समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: नोएडा में यमुना घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम को लेकर किए गए डायवर्जन के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद शाहा ने बताया कि इमरजेन्सी वाहनों पर यह यातायात डायवर्जन लागू नहीं होगा. ऐसे वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा. कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे तथा यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं. आमजन यातायात सुविधा हेतु गूगल मैप का प्रयोग कर सकते है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप