नई दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा से आज तीसरी बार नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पटपड़गंज की जनता एक बार फिर उन्हें अपना विधायक बनाएगी. साथ ही अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे.
'नई योजनाओं पर भी काम किया जाएगा'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक काम किया है. आम आदमी पार्टी की सरकार इसी क्षेत्र में आगे भी काम करेगी. साथ ही दिल्ली में कई नई योजनाओं पर भी काम किया जाएगा.
'शिक्षा केजरीवाल सरकार की बड़ी उपलब्धि'
सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा सरकार की बड़ी उपलब्धि में से एक रही है. इसकी वजह से उन्हें बच्चों का खूब सपोर्ट मिल रहा है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चे चाहते है कि इसी तरफ दिल्ली के सरकारी स्कूलों में काम होता रहे. सिसोदिया ने कहा कि पूरे देश मे अगर शिक्षा पर काम हुआ है तो वो दिल्ली है.
कांग्रेस का कटाक्ष
नामांकन के मौके पर सिसोदिया ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका काम कहीं नहीं खड़ा है.