ETV Bharat / state

गाजियाबाद में डायग्नोस्टिक सेंटर में घुसकर डॉक्टर से रंगदारी की मांग, सीसीटीवी में कैद

गाजियाबाद में डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मामला (Demanding extortion from doctor) सामने आया है. रंगदारी मांगने वाला दबंग रंगदारी नहीं देने पर डॉक्टर से हाथापाई पर उतर आता है. ये वारदात डायग्नोस्टिक सेंटर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Demanding extortion from doctor
Demanding extortion from doctor
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 11:48 AM IST

गाजियाबाद में डायग्नोस्टिक सेंटर में घुसकर डॉक्टर से रंगदारी की मांग.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मामला (Demanding extortion from doctor) सामने आया है. डॉक्टर ने इस मामले में एसीपी से शिकायत की है और एक सीसीटीवी फुटेज (captured in CCTV) भी पुलिस को दिया है. सीसीटीवी में दुकान में दाखिल हुए आरोपी को देखा जा सकता है. डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि एक मामले में समझौता करने का दबाव उन पर बनाया जा रहा है और उनके डायग्नोस्टिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर में घुसकर धमकी दी जा रही है.

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके की सरस्वती विहार कॉलोनी का है. यहां के रहने वाले डॉक्टर सचिन का डायग्नोस्टिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर है. कुछ समय पहले लोनी में एक मौत हो गई थी. पता चला था कि किसी मेडिकल लापरवाही के चलते वह मौत हुई थी, जिसमें एक अस्पताल में एक महिला को पारा चढ़ा दिया गया था, जिसमें उस महिला की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से अस्पताल का मालिक फरार हो गया था. जिस महिला की मौत हुई थी उसके परिवार से डॉक्टर सचिन कांटेक्ट में हैं. आरोप है कि मोहसिन नाम का व्यक्ति डॉक्टर सचिन पर दबाव बना रहा है कि उस महिला के परिवार से बैठकर समझौता करवा दिया जाए, ताकि अस्पताल के मालिक को बचाया जा सके. मोहसिन ने डॉक्टर सचिन को बताया कि इसके एवज में उसे 5 लाख रुपये मिलेंगे. लेकिन जब डॉक्टर ने गलत काम करने से इंकार कर दिया तो मोहसिन ने डॉक्टर के सेंटर में घुसकर उनसे ही 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.

डॉक्टर सचिन ने जो सीसीटीवी दिया है उसमें एक व्यक्ति को उनके डायग्नोस्टिक सेंटर में घुसते देखा जा सकता है. आरोप है कि उसने सेंटर में घुसकर डॉक्टर सचिन को धमकाया. यहां तक की उस व्यक्ति की मौजूद अन्य व्यक्ति की हाथापाई भी हुई, लेकिन वह काफी गुस्से में नजर आ रहा है. इस मामले में एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय ने आश्वस्त किया है कि मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की बात कही गई है. इस बीच डॉक्टर सचिन काफी डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पति ने पार की क्रूरता की हद, पत्नी को मारे पेंचकस और फिर चबा गया नाक

गाजियाबाद में डायग्नोस्टिक सेंटर में घुसकर डॉक्टर से रंगदारी की मांग.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मामला (Demanding extortion from doctor) सामने आया है. डॉक्टर ने इस मामले में एसीपी से शिकायत की है और एक सीसीटीवी फुटेज (captured in CCTV) भी पुलिस को दिया है. सीसीटीवी में दुकान में दाखिल हुए आरोपी को देखा जा सकता है. डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि एक मामले में समझौता करने का दबाव उन पर बनाया जा रहा है और उनके डायग्नोस्टिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर में घुसकर धमकी दी जा रही है.

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके की सरस्वती विहार कॉलोनी का है. यहां के रहने वाले डॉक्टर सचिन का डायग्नोस्टिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर है. कुछ समय पहले लोनी में एक मौत हो गई थी. पता चला था कि किसी मेडिकल लापरवाही के चलते वह मौत हुई थी, जिसमें एक अस्पताल में एक महिला को पारा चढ़ा दिया गया था, जिसमें उस महिला की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से अस्पताल का मालिक फरार हो गया था. जिस महिला की मौत हुई थी उसके परिवार से डॉक्टर सचिन कांटेक्ट में हैं. आरोप है कि मोहसिन नाम का व्यक्ति डॉक्टर सचिन पर दबाव बना रहा है कि उस महिला के परिवार से बैठकर समझौता करवा दिया जाए, ताकि अस्पताल के मालिक को बचाया जा सके. मोहसिन ने डॉक्टर सचिन को बताया कि इसके एवज में उसे 5 लाख रुपये मिलेंगे. लेकिन जब डॉक्टर ने गलत काम करने से इंकार कर दिया तो मोहसिन ने डॉक्टर के सेंटर में घुसकर उनसे ही 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.

डॉक्टर सचिन ने जो सीसीटीवी दिया है उसमें एक व्यक्ति को उनके डायग्नोस्टिक सेंटर में घुसते देखा जा सकता है. आरोप है कि उसने सेंटर में घुसकर डॉक्टर सचिन को धमकाया. यहां तक की उस व्यक्ति की मौजूद अन्य व्यक्ति की हाथापाई भी हुई, लेकिन वह काफी गुस्से में नजर आ रहा है. इस मामले में एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय ने आश्वस्त किया है कि मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की बात कही गई है. इस बीच डॉक्टर सचिन काफी डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पति ने पार की क्रूरता की हद, पत्नी को मारे पेंचकस और फिर चबा गया नाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.