नई दिल्ली: शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक गांजा तस्कर को पकड़ा है, उसके पास से 5 किलो 560 ग्राम गांजा बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद अब्दुल के तौर पर हुई है. अब्दुल दिल्ली से सटे गाजियाबाद का रहने वाला है.
पढ़ें- Exclusive: कोरोना के बाद बच्चों के लिए दुनिया के देश टास्क फोर्स बनाएं- कैलाश सत्यार्थी
डीसीपीआर साथिया वसुंधरा ने गुरुवार को बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि न्यू सीमापुरी सीएनजी पंप के पास एक गांजा तस्कर आने वाला है. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर हीरालाल के सुपरविजन मेक्टिन ने पंप के आसपास ट्रैप लगाया और मोहम्मद अब्दुल को दबोच लिया. अब्दुल के पास 5 किलो 560 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
पूछताछ में अब्दुल खुलासा किया कि गाजियाबाद के टोनी नाम के शख्स से गांजा लेकर वह गाजियाबाद के डीएलएफ कॉलोनी में डिलीवरी देने ले जा रहा था.