नई दिल्लीः सफाई कर्मचारियों को समय से वेतन न मिलने से नाराज दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने निगम कमिश्नर पर अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि आयोग की अवेहलना करने पर नोटिस जारी की जा सकती है. यदि फिर भी बात नहीं बनती, तो दोषी अधिकारियों को सीधे कोर्ट में घसीटा जाएगा.
दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चैयरमैन संजय गहलौत ने बताया कि दिल्ली नगर निगमों के कर्मचारियों को वेतन ना मिलने के कारण हालात बद से बदतर हो चुके हैं. दूसरी ओर कर्मचारियों को श्मशान घाट और कोविड संबंधित अस्पतालों में जबरन कार्य करने को मजबूर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः-सफाई कर्मचारियों को कोरोना से बचाव उपकरण उपलब्ध कराने के आयोग ने दिए निर्देश
चेयरमैन ने कहा है कि सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा के किट भी नहीं दिए गए हैं, जिससे कोरोना से बचाव हो सके. उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों को ग्लव्स, मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट भी नहीं दिए जा रहे हैं. चेरमैन ने धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि आयोग की सिफारिश की अवहेलना की गई, तो दोषियों को कोर्ट में घसीटा जाएगा.