ETV Bharat / state

दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख पठान का स्वागत, कपिल मिश्रा बोले- दिल्ली में  बन रहे कई पाकिस्तान - Shahrukh Pathan supporters welcomed

दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें शाहरुख पठान के समर्थकों की भीड़ उसका जोरदार स्वागत कर रही है. शाहरुख इसमें भीड़ के सामने हाथ हिलाकर उनका जवाब देता नजर आ रहा है.

Shahrukh Pathan video viral
Shahrukh Pathan video viral
author img

By

Published : May 27, 2022, 1:54 PM IST

Updated : May 27, 2022, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख पठान के समर्थक उसका जोरदार स्वागत कर रहे हैं साथ ही उसके समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख भीड़ के सामने हाथ हिलाकर उनका जवाब देता नजर आ रहा है. बता दें कि शाहरुख पठान 2020 में नॉर्थ दिल्ली में हुए दंगे के मामले में जेल में बंद है.

जानकारी के मुताबिक दंगे के आरोप में जेल में बंद शाहरुख पठान को सोमवार को चार घंटे की पैरोल मिली थी. शाहरुख पठान की तरफ से माता-पिता से मिलने के लिए पैरोल मांगी गई थी. पैरोल पर रिहा होने के बाद पुलिसकर्मी उसे जाफराबाद इलाके स्थित उसके घर लेकर पहुंचे, तंग गलियों की वजह से काफी दूर उसे पैदल चलना पड़ा. इस दौरान काफी संख्या में उसके समर्थक वहां जमा हो गए और उन्होंने शाहरुख पठान का स्वागत किया. शाहरुख पठान के स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

दिल्ली दंगे का आरोपी शाहरुख पठान का स्वागत, वीडियो वायरल

आपको बता दें कि साल 2020 में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगे हुए थे. इस दंगे में शाहरुख पठान उस वक्त चर्चा में आया था जब वह मौजपुर इलाके में पुलिस कर्मियों की तरफ बंदूक तानकर गोलियां चला रहा था. शाहरुख पठान का गोली चलाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद वह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के दंगे का एक चेहरा बन गया. काफी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार किया था, तब से वह तिहाड़ जेल में बंद है.

भाजपा नेता कपिल मिश्रा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख पठान के समर्थक उसका जोरदार स्वागत कर रहे हैं साथ ही उसके समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख भीड़ के सामने हाथ हिलाकर उनका जवाब देता नजर आ रहा है. बता दें कि शाहरुख पठान 2020 में नॉर्थ दिल्ली में हुए दंगे के मामले में जेल में बंद है.

जानकारी के मुताबिक दंगे के आरोप में जेल में बंद शाहरुख पठान को सोमवार को चार घंटे की पैरोल मिली थी. शाहरुख पठान की तरफ से माता-पिता से मिलने के लिए पैरोल मांगी गई थी. पैरोल पर रिहा होने के बाद पुलिसकर्मी उसे जाफराबाद इलाके स्थित उसके घर लेकर पहुंचे, तंग गलियों की वजह से काफी दूर उसे पैदल चलना पड़ा. इस दौरान काफी संख्या में उसके समर्थक वहां जमा हो गए और उन्होंने शाहरुख पठान का स्वागत किया. शाहरुख पठान के स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

दिल्ली दंगे का आरोपी शाहरुख पठान का स्वागत, वीडियो वायरल

आपको बता दें कि साल 2020 में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगे हुए थे. इस दंगे में शाहरुख पठान उस वक्त चर्चा में आया था जब वह मौजपुर इलाके में पुलिस कर्मियों की तरफ बंदूक तानकर गोलियां चला रहा था. शाहरुख पठान का गोली चलाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद वह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के दंगे का एक चेहरा बन गया. काफी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार किया था, तब से वह तिहाड़ जेल में बंद है.

भाजपा नेता कपिल मिश्रा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : May 27, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.