ETV Bharat / state

यमुना विहार में हुए युवक की हत्या का खुलासा, चोरी का सामान बांटने को लेकर हुआ था विवाद - चोरी का सामान बांटने को लेकर हुआ था विवाद

दिल्ली के यमुना विहार इलाके के एकता पार्क में हुई युवक की हत्या की गुत्थी को भजनपुरा पुलिस ने सुलझा (Delhi Police solves murder case) लिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो नाबालिग को हिरासत में लिया है. चोरी का सामान बांटने को लेकर युवक की हत्या की गई थी.

Delhi Police solves murder case
Delhi Police solves murder case
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: यमुना विहार इलाके के एकता पार्क में हुई अमन नाम के युवक की हत्या की गुत्थी को भजनपुरा थाना पुलिस ने सुलझा (Delhi Police solves murder case) लिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो नाबालिग को हिरासत में लिया है जबकि तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया है. चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या हुई थी. इस मामले में उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी संजय कुमार जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोंडा निवासी मोहित शर्मा, कबीर नगर निवासी जुनैद और भजनपुरा निवासी समीर खान के तौर पर हुई है. बाकी के दो आरोपी 15 और साढ़े 17 साल के हैं, जिन्हें हिरासत में लिया गया है.

डीसीपी ने बताया कि रविवार को इलाके में गश्त के दौरान भजनपुरा थाना के कॉन्स्टेबल नवीन ने यमुना विहार के सी-12 स्थित एकता पार्क में करीब 20-25 साल का एक लड़का खून से लथपथ पड़ा देखा, जिसके शरीर पर चाकू के कई घाव थे. उन्होंने ड्यूटी ऑफिसर को घटना की जानकारी दी, तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना स्थल का एफएसएल और क्राइम टीमों से निरीक्षण कराया गया. हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें: अशोक विहार में पब्लिक टॉयलेट का पहले इस्तेमाल करने के विवाद में युवक की हत्या

अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ भजनपुरा की देखरेख में रजनीकांत, एसआई हिमांशु यादव, एसआई पंकज, एसआई आशुतोष, एसआई सागर, एएसआई बनवीर, एचसी अरुण, कॉन्स्टेबल मुकेश, कॉन्स्टेबल नवीन और कॉन्स्टेबल दिनेश ने अपराधियों को पकड़ने के लिए काम करना शुरू किया. जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ ह्यूमन इंटेलिजेंस को भी लगाया, जिससे एक आरोपी की पहचान मोहित शर्मा के तौर पर हुई.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में चार बदमाश घायल, 20 लाख की डकैती का खुलासा

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मोहित शर्मा घोंडा से गिरफ्तार किया गया. लगातार पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वह मृतक का दोस्त था. वह 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर छोटे-मोटे अपराध करता था. चोरी के सामान की हिस्सेदारी को लेकर उसकी मृतक के साथ कहासुनी हो गई थी. रविवार रात को मतभेद सुलझाने के लिए सभी पार्क में मिले लेकिन अमन बात मानने को तैयार नहीं हुआ और विवाद बढ़ गया. सभी ने अमन को पकड़ लिया और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया.

उसकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों और उसके अन्य सहयोगियों जुनैद, समीर खान और दो नाबालिग को भी पकड़ लिया गया. आरोपी की निशानदेही पर पार्क से मृतक की हत्या में इस्तेमाल किए गए तीन चाकू भी बरामद किए गए. जांच में आगे पता चला कि मृतक पहले भी आपराधिक घटनाओं में शामिल था. वजीराबाद थाने में दर्ज चोरी के मामले में मृतक समीर खान के साथ गिरफ्तार किया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: यमुना विहार इलाके के एकता पार्क में हुई अमन नाम के युवक की हत्या की गुत्थी को भजनपुरा थाना पुलिस ने सुलझा (Delhi Police solves murder case) लिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो नाबालिग को हिरासत में लिया है जबकि तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया है. चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या हुई थी. इस मामले में उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी संजय कुमार जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोंडा निवासी मोहित शर्मा, कबीर नगर निवासी जुनैद और भजनपुरा निवासी समीर खान के तौर पर हुई है. बाकी के दो आरोपी 15 और साढ़े 17 साल के हैं, जिन्हें हिरासत में लिया गया है.

डीसीपी ने बताया कि रविवार को इलाके में गश्त के दौरान भजनपुरा थाना के कॉन्स्टेबल नवीन ने यमुना विहार के सी-12 स्थित एकता पार्क में करीब 20-25 साल का एक लड़का खून से लथपथ पड़ा देखा, जिसके शरीर पर चाकू के कई घाव थे. उन्होंने ड्यूटी ऑफिसर को घटना की जानकारी दी, तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना स्थल का एफएसएल और क्राइम टीमों से निरीक्षण कराया गया. हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें: अशोक विहार में पब्लिक टॉयलेट का पहले इस्तेमाल करने के विवाद में युवक की हत्या

अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ भजनपुरा की देखरेख में रजनीकांत, एसआई हिमांशु यादव, एसआई पंकज, एसआई आशुतोष, एसआई सागर, एएसआई बनवीर, एचसी अरुण, कॉन्स्टेबल मुकेश, कॉन्स्टेबल नवीन और कॉन्स्टेबल दिनेश ने अपराधियों को पकड़ने के लिए काम करना शुरू किया. जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ ह्यूमन इंटेलिजेंस को भी लगाया, जिससे एक आरोपी की पहचान मोहित शर्मा के तौर पर हुई.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में चार बदमाश घायल, 20 लाख की डकैती का खुलासा

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मोहित शर्मा घोंडा से गिरफ्तार किया गया. लगातार पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वह मृतक का दोस्त था. वह 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर छोटे-मोटे अपराध करता था. चोरी के सामान की हिस्सेदारी को लेकर उसकी मृतक के साथ कहासुनी हो गई थी. रविवार रात को मतभेद सुलझाने के लिए सभी पार्क में मिले लेकिन अमन बात मानने को तैयार नहीं हुआ और विवाद बढ़ गया. सभी ने अमन को पकड़ लिया और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया.

उसकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों और उसके अन्य सहयोगियों जुनैद, समीर खान और दो नाबालिग को भी पकड़ लिया गया. आरोपी की निशानदेही पर पार्क से मृतक की हत्या में इस्तेमाल किए गए तीन चाकू भी बरामद किए गए. जांच में आगे पता चला कि मृतक पहले भी आपराधिक घटनाओं में शामिल था. वजीराबाद थाने में दर्ज चोरी के मामले में मृतक समीर खान के साथ गिरफ्तार किया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.