ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने किया मॉक ड्रिल - सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने तैयारियां

गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इसको लेकर विभिन्न जगहों पर मॉक ड्रिल किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर में स्थित एक में स्पेशल सेल की तरफ से मॉक ड्रिल किया गया.

delhi news
दिल्ली पुलिस ने किया मॉक ड्रिल
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 8:22 AM IST

दिल्ली पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है. सुरक्षा का जायजा और अलग-अलग एजेंसियों के साथ तालमेल सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से मॉक ड्रिल भी किया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित v3s मॉल में स्पेशल सेल ने पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया. इस मॉक ड्रिल में दिल्ली पुलिस की अलग-अलग यूनिट के अलावा दमकल, कैट्स और जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद रही.

पूर्वी दिल्ली जिला के डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस तैयार है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसके साथ ही आपसी तालमेल बनाए रखने के लिए जगह-जगह मॉक ड्रिल भी किया जा रहा है. बुधवार शाम v3s मॉल में मॉक ड्रिल किया गया. इसमें एक आईईडी के मिलने की स्थिति को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. इसका संचालन पूर्वी जिला एवं स्पेशल सेल की तरफ से किया गया. बीडीटी, क्यूआरटी, डीडीएमए और एसडीएम प्रीत विहार के स्टाफ, क्राइम टीम, दिल्ली फायर सर्विस और कैट एम्बुलेंस ने ड्रिल में भाग लिया.

ये भी पढ़ें : लोबिन हेंब्रम ने जैन मुनियों पर की अभद्र टिप्पणी! दिल्ली में शिकायत दर्ज

डीसीपी ने बताया कि मॉक ड्रिल से अलग-अलग एजेंसियों के साथ तालमेल बना रहता है. साथ में तैयारियों का भी पता चलता है. v3s मॉल में की गई मॉक ड्रिल का अच्छा रिजल्ट निकला, सभी एजेंसियों ने समय पर रिस्पांस किया. बता दें कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस आम दिनों से ज्यादा मुस्तैद है. जगह- जगह जवानों की तैनाती की गई है. खासतौर से भीड़-भाड़ वाले जगहों पर विशेष नजर रखी जा रही है. संदिग्ध लोगों और गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. लोगों से भी अपील की जा रही है कि अगर कोई संदिग्ध वस्तु या किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखते हैं तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं WFI अध्यक्ष

दिल्ली पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है. सुरक्षा का जायजा और अलग-अलग एजेंसियों के साथ तालमेल सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से मॉक ड्रिल भी किया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित v3s मॉल में स्पेशल सेल ने पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया. इस मॉक ड्रिल में दिल्ली पुलिस की अलग-अलग यूनिट के अलावा दमकल, कैट्स और जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद रही.

पूर्वी दिल्ली जिला के डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस तैयार है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसके साथ ही आपसी तालमेल बनाए रखने के लिए जगह-जगह मॉक ड्रिल भी किया जा रहा है. बुधवार शाम v3s मॉल में मॉक ड्रिल किया गया. इसमें एक आईईडी के मिलने की स्थिति को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. इसका संचालन पूर्वी जिला एवं स्पेशल सेल की तरफ से किया गया. बीडीटी, क्यूआरटी, डीडीएमए और एसडीएम प्रीत विहार के स्टाफ, क्राइम टीम, दिल्ली फायर सर्विस और कैट एम्बुलेंस ने ड्रिल में भाग लिया.

ये भी पढ़ें : लोबिन हेंब्रम ने जैन मुनियों पर की अभद्र टिप्पणी! दिल्ली में शिकायत दर्ज

डीसीपी ने बताया कि मॉक ड्रिल से अलग-अलग एजेंसियों के साथ तालमेल बना रहता है. साथ में तैयारियों का भी पता चलता है. v3s मॉल में की गई मॉक ड्रिल का अच्छा रिजल्ट निकला, सभी एजेंसियों ने समय पर रिस्पांस किया. बता दें कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस आम दिनों से ज्यादा मुस्तैद है. जगह- जगह जवानों की तैनाती की गई है. खासतौर से भीड़-भाड़ वाले जगहों पर विशेष नजर रखी जा रही है. संदिग्ध लोगों और गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. लोगों से भी अपील की जा रही है कि अगर कोई संदिग्ध वस्तु या किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखते हैं तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं WFI अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.