नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस टीम ने ऑपरेशन सुदर्शन के तहत चलाए गए अभियान में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से एक कुख्यात बदमाश और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस को शराब तस्कर से पास से भारी मात्रा में अवैध शराब मिला है. हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है.
डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार शख्स की पहचान अभिषेक उर्फ शुभम के तौर पर हुई है. वह खिचड़ीपुर का रहने वाला है. कल्याण पुरी थाना में तैनात कॉन्स्टेबल रवि और कॉन्स्टेबल नितीन ऑपरेशन सुदर्शन के तहत पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान जानकारी मिली की 7 ब्लॉक खिचड़ीपुर के टॉयलेट के पास एक शख्स प्लास्टिक का थैला लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा है.
ये भी पढ़ें: सड़क पर शख्स की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
सूचना मिलते ही दोनों पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा. हालांकि पुलिस ने आरोपी को थैले के साथ पकड़ लिया. जांच के क्रम में आरोपी के पास से 112 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुआ. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
वहीं ऑपरेशन सुदर्शन के तहत पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश सोनू मलिक को गिरफ्तार किया है. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि वह ईस्ट विनोद नगर का रहने वाला है. कल्याण पुरी थाना में तैनात हेड कांस्टेबल सतीश और कॉन्स्टेबल बलवंत की टीम त्रिलोकपुरी इलाके में गश्त पर थी . इस दौरान जानकारी मिली कि एक बदमाश चाकू लेकर त्रिलोकपुरी 7 ब्लॉक गैस गोदाम के पास खड़ा है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया .उसकी तलाशी में एक चाकू बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज लिया गया है. उसके खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास के दो मामले थाने में दर्ज है. पुलिस दोनों के खिलाफ नियामानुसार आगे की कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप