ETV Bharat / state

वीएलसीसी का नकली प्रोडक्ट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, गोदाम मालिक गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 12:58 PM IST

दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी वीएलसीसी की भारी मात्रा में नकली पैकेजिंग सामग्री बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने गोदाम मालिक प्रमोद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

delhi news
नकली प्रोडक्ट बनाने वाले गैंग
नकली प्रोडक्ट बनाने वाले गैंग

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की खुफिया ब्रांच में लक्ष्मी नगर इलाके में छापा मारकर ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी वीएलसीसी की भारी मात्रा में नकली पैकेजिंग सामग्री बरामद की है. पुलिस ने गोदाम मालिक प्रमोद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

वीएलसीसी कंपनी की तरफ से सीरत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लक्ष्मी नगर इलाके के शकरपुर से भारी मात्रा में वीएलसीसी की पैकेजिंग सामग्री सप्लाई की जा रही है. उसमें नकली वीएलसीसी प्रोडक्ट की बिक्री की जाएगी. इस जानकारी के बाद उन्होंने पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस से संपर्क किया और मंगलवार को सब इंस्पेक्टर मनीष के नेतृत्व में एक टीम ने बताए गोदाम में छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में वीएलसीसी की नकली पैकेजिंग सामग्री बरामद हुई है. पुलिस ने गोदाम मालिक प्रमोद वर्मा को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें : MCD Mayor Election: मेयर चुनाव के लिए चौथी बार होगी बैठक, क्या आज दिल्ली को मिलेगा मेयर?

वीएलसीसी के मुख्य वित्त अधिकारी मनोज जैन ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर है, क्योंकि नकली उत्पाद वीएलसीसी मानकों के अनुसार निर्मित नहीं होते हैं और उपभोक्ताओं के लिए स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम बाजार में इन नकली उत्पादों के प्रसार के खिलाफ सक्रिय रूप से अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे, जिसमें नकली वीएलसीसी उत्पादों के निर्माताओं और व्यापारियों के खिलाफ नुकसान दर्ज करने सहित आपराधिक शिकायतें और सिविल केस शुरू करना शामिल होगा. उन्होंने आगे बताया कि कंपनी नकली उत्पादों के बारे में ग्राहकों के बीच जागरूकता भी बढ़ाती है.

ये भी पढ़ें : Husband Killed Wife : बेरोजगारी से परेशान शख्स ने हथौड़ा मारकर पत्नी की हत्या, बेटी ने किया खुलासा

नकली प्रोडक्ट बनाने वाले गैंग

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की खुफिया ब्रांच में लक्ष्मी नगर इलाके में छापा मारकर ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी वीएलसीसी की भारी मात्रा में नकली पैकेजिंग सामग्री बरामद की है. पुलिस ने गोदाम मालिक प्रमोद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

वीएलसीसी कंपनी की तरफ से सीरत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लक्ष्मी नगर इलाके के शकरपुर से भारी मात्रा में वीएलसीसी की पैकेजिंग सामग्री सप्लाई की जा रही है. उसमें नकली वीएलसीसी प्रोडक्ट की बिक्री की जाएगी. इस जानकारी के बाद उन्होंने पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस से संपर्क किया और मंगलवार को सब इंस्पेक्टर मनीष के नेतृत्व में एक टीम ने बताए गोदाम में छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में वीएलसीसी की नकली पैकेजिंग सामग्री बरामद हुई है. पुलिस ने गोदाम मालिक प्रमोद वर्मा को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें : MCD Mayor Election: मेयर चुनाव के लिए चौथी बार होगी बैठक, क्या आज दिल्ली को मिलेगा मेयर?

वीएलसीसी के मुख्य वित्त अधिकारी मनोज जैन ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर है, क्योंकि नकली उत्पाद वीएलसीसी मानकों के अनुसार निर्मित नहीं होते हैं और उपभोक्ताओं के लिए स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम बाजार में इन नकली उत्पादों के प्रसार के खिलाफ सक्रिय रूप से अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे, जिसमें नकली वीएलसीसी उत्पादों के निर्माताओं और व्यापारियों के खिलाफ नुकसान दर्ज करने सहित आपराधिक शिकायतें और सिविल केस शुरू करना शामिल होगा. उन्होंने आगे बताया कि कंपनी नकली उत्पादों के बारे में ग्राहकों के बीच जागरूकता भी बढ़ाती है.

ये भी पढ़ें : Husband Killed Wife : बेरोजगारी से परेशान शख्स ने हथौड़ा मारकर पत्नी की हत्या, बेटी ने किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.