नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ऑटो में सवारी बैठाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को यूपी के एटा से गिरफ्तार किया है. बदमाश जिस ऑटो को लूट के लिए इस्तेमाल करते थे वह भी लूट की ही थी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय सोलंकी, आकाश और हरिओम के तौर पर हुई है.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि 8 जून को खिचड़ीपुर में रहने वाले गजेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरठ से लौटते वक्त उन्होंने आनंद विहार बस अड्डे से खिचड़ीपुर जाने के लिए ऑटो लिया. ऑटो पर पहले से दो लोग बैठे थे. ऑटो जब टेल्को-टी-पॉइंट के पहुंची तभी बदमाशों ने उसका गला दबाकर उसका सारा सामन लूट लिया और उसे चलती ऑटो से नीचे धक्का दे दिया.
शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ऑटो के मालिक तक पहुंची. ऑटो के मालिक ने बताया कि 3 जून को चार युवकों ने गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी से गाजीपुर गांव के लिए ऑटो किराए पर लिया था. जब वह गाजीपुर गांव पहुंचे तभी ऑटो पर सवार लड़को ने उसके साथ मारपीट की और उन्हें ऑटो से नीचे फेक दिया, जिसके बाद वह ऑटो लूटकर फरार हो गए. आगे की जांच के लिए पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आइसक्रीम खाते नजर आए. बदमाशों ने आइसक्रीम वाले को ऑनलाइन पेमेंट किया.
इसे भी पढ़ें: ऑटो में बैठाकर लूटपाट करने वाली गैंग का भंडाफोड़, दोनों शातिर गिरफ्तार
पुलिस की टीम आइस क्रीम वाले तक पहुंची तो उसने बताया कि एक लड़के ने पेटीएम के माध्यम से उसे पैसे का भुगतान किया. आरोपी व्यक्ति का फोन नंबर प्राप्त किया गया और उसकी जांच की गई. पता चला कि नंबर विजय सोलंकी उर्फ चिंटू के नाम से रजिस्टर्ड है. मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने यूपी के एटा से विजय सोलंकी को गिरफ्तार किया. विजय सोलंकी से पूछताछ के बाद उसके दो साथी आकाश और हरिओम को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें: ऑटो में सवारी बैठाकर करते थे लूट, थाना बिसरख पुलिस ने किया गिरफ्तार