नई दिल्ली: 23 जुलाई को मानसरोवर पार्क थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने चेन स्नैचिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की जांच के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था. टीम ने मामले की जांच शुरू की. आसपास लगे CCTV फुटेज चेक किया, तो पता चला कि बुलेट से बदमाश ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. बुलेट में नंबर प्लेट नहीं लगा था .
इसी आधार पर पुलिस ने बिना नंबर वाली बुलेट वाहनों की तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान जगतपुरी इलाके में बिना नंबर प्लेट वाली बुलेट मोटरसाइकिल मिलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर बुलेट मोटरसाइकिल सवार मोहित को दबोच लिया. आरोपी ने वारदात को कबूल कर ली है.
आरोपी मोहित ने खुलासा किया कि वह BSES में जूनियर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत है. उसे नशे की लत लग गई है. इस लत की वजह से वह अपना सारा पैसा नशे में उड़ा देता है. 25 जुलाई को उसका बर्थडे था लेकिन बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. उसने परिजनों से पैसे मांगे, लेकिन उसकी लत की वजह से उन्होंने पैसे नहीं दिए. इसके बाद उसने बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. बहरहाल पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस कमिश्नर बने 1984 बैच के IPS अधिकारी राकेश अस्थाना
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, तमिलनाडु के लोगों को बनाते थे शिकार