नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की भजनपुरा थाना की पुलिस की टीम ने स्नैचिंग और लूटपाट में सक्रिय कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से 6 सोने के कुंडल बरामद किए गए हैं. आकाश उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर का रहने वाला है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी पीपल के पेड़ में गहने छुपाकर रखता था.
तलाशी के बाद गिरफ्त में बदमाश
डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार शाम 6:30 बजे के आसपास भजनपुरा थाना पुलिस की एक टीम सी ब्लॉक में गस्ती पर थी. इस दौरान टीम ने एक महिला के चिल्लाने की आवाज सुनी. पुलिसकर्मी महिला के पास पहुंची तो महिला ने बताया कि उसके कान का कुंडल एक बाइक सवार बदमाश छीन कर भाग गया. पुलिस की टीम ने महिला के बताए हुए रास्ते की तरफ बदमाशों का पीछा किया और बदमाश को पकड़ लिया. उसकी तलाशी के दौरानी पुलिस को कान का कुंडल बरामद हो गया.
ये भी पढ़ें: Greater Noida Crime: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की परिजनों ने की पिटाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पुलिस कर रही छानबीन
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उसे नशे की लत है. नशे की पूर्ति के लिए वह इलाके में स्नैचिंग और लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है. पुलिस से बचने के लिए वह छीने और लूटे गए जेवरात को घोंडा इलाके के झोडवाला पार्क में पीपल के पेड़ में छुपा कर रखता है. पुलिस की टीम ने उसकी निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से छीनी गए 5 कुंडल को पीपल के पेड़ से बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर लोगों को विदेश भेजने के मामले में एजेंट सहित दो लोग गिरफ्तार