ETV Bharat / state

Drugs Smuggler Arrested: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा ड्रग्स तस्कर, भारी मात्रा में गांजा बरामद - Delhi crime

पुलिस ने आंध्र प्रदेश से ड्रग्स लाकर दिल्ली में सप्लाई करने वाले एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी राम कुमार के खिलाफ एनपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा ड्रग्स तस्कर
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा ड्रग्स तस्कर
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 5:02 PM IST

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा ड्रग्स तस्कर

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ राजधानी में लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पूर्वी दिल्ली की पांडव नगर थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राम कुमार के तौर पर हुई है.

डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि क्षेत्र में ड्रग तस्करों की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाने को दिया गया है. बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक ड्रग्स तस्कर भारी मात्रा में गांजा कि सप्लाई करने के लिए पांडव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शशि गार्डन की झुग्गी बस्ती में आने वाला है. सूचना मिलते ही इन्स्पेक्टर पंकज सरोहा की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने शशि गार्डन की झुग्गी बस्ती में ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. आरोपी के पास मौजूद बोरे की तलाशी ली गई, तो उसमें 5 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी राजकुमार खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: Bomb Threat : दिल्ली के इंडियन स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर

पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी की और किसी मामले में संलिप्तता नहीं है. वह पेशे से दर्जी है. उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. वर्तमान में वह अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक ई-रिक्शा चला रहा था. पूछताछ में पता चला कि वह इस क्षेत्र में नौसिखिया है. उसने बताया कि आंध्र प्रदेश के अन्नामलाई से एक शख्स गांजा लाकर देता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इस रैकेट से जुड़े बाकी आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Car Theft in Ghaziabad: कार चोरी कर के भाग रहे चोर ने पुल से लगाई छलांग, CCTV में कैद घटना

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा ड्रग्स तस्कर

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ राजधानी में लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पूर्वी दिल्ली की पांडव नगर थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राम कुमार के तौर पर हुई है.

डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि क्षेत्र में ड्रग तस्करों की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाने को दिया गया है. बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक ड्रग्स तस्कर भारी मात्रा में गांजा कि सप्लाई करने के लिए पांडव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शशि गार्डन की झुग्गी बस्ती में आने वाला है. सूचना मिलते ही इन्स्पेक्टर पंकज सरोहा की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने शशि गार्डन की झुग्गी बस्ती में ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. आरोपी के पास मौजूद बोरे की तलाशी ली गई, तो उसमें 5 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी राजकुमार खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: Bomb Threat : दिल्ली के इंडियन स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर

पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी की और किसी मामले में संलिप्तता नहीं है. वह पेशे से दर्जी है. उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. वर्तमान में वह अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक ई-रिक्शा चला रहा था. पूछताछ में पता चला कि वह इस क्षेत्र में नौसिखिया है. उसने बताया कि आंध्र प्रदेश के अन्नामलाई से एक शख्स गांजा लाकर देता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इस रैकेट से जुड़े बाकी आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Car Theft in Ghaziabad: कार चोरी कर के भाग रहे चोर ने पुल से लगाई छलांग, CCTV में कैद घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.