नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मामूली विवाद में एक शख्स ने युवक को पत्थर मारकर घायल कर दिया. आनन-फानन में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद शहजाद के तौर पर हुई है. वह मुल्ला कॉलोनी का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सूचना मिली कि शहजाद नाम के शख्स को उसके भाइयों ने अस्पताल में दाखिल कराया है. उसके चेहरे के बाई तरफ चोट के निशान थे और नाक से खून बह रहा था. उसे बेहतर इलाज के लिए एसआर मेडिसिन सेंटर भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही गाजीपुर थाना एसएचओ टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 186 भूखंडों की योजना की लांच, ऑनलाइन आवेदन शुरू
पूछताछ में मृतक शहजाद के भाई सुलेमान और सुल्तान ने बताया कि शहजाद पर मुल्ला कॉलोनी निवासी वसीम ने हमला किया था. मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया, जिसने मुल्ला कॉलोनी के पास पेपर मार्केट में क्राइम सीन का मुआयना किया. सुलेमान की निशानदेही पर क्राइम टीम को मौके से एक पत्थर और कुछ ताश के पत्ते भी मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
जांच में पता चला कि किसी बात को लेकर वसीम और शहजाद की कहासुनी हो गई. इसके बाद वसीम ने शहजाद पर पत्थर से हमला कर दिया. इससे उसे गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी स्टार सिटी मॉल, मयूर विहार पीएच-1 में सस्ती मस्ती नाम के एक रेस्तरां में वेटर के रूप में काम करता है. वह पहले स्नैचिंग और चोरी के आठ मामलों में शामिल है. फिलहाल आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी