नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में दो भाइयों पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी जैद को दयालपुर पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि दयालपुर थाना के एसएसओ अतुल त्यागी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने मोहम्मद जैद को देहरादून से गिरफ्तार किया है. 20 वर्षीय जैद बृजपुरी के गली नंबर 4 का रहने वाला है. शुक्रवार की शाम को बृजपुरी इलाके में दो लोगों पर चाकू से हमला करने के बाद फरार हो गया था.
बता दें कि शुक्रवार रात लगभग 10 बजे, सोनू अपने चचेरे भाई राहुल के साथ गली नंबर 7 स्थित शिब्बन स्कूल के पास आइसक्रीम खाने गया था. मोहम्मद जैद भी उसी इलाके के आसपास घूम रहा था. इसी दौरान मामूली बात पर राहुल के साथ उनकी कुछ बहस हो गई. इस पर मोहम्मद जैद ने राहुल के पेट के निचले हिस्से में चाकू घोंप दिया. सोनू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसकी बाहों पर भी चोटें आईं. दयालपुर थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था.
वहीं, मोहम्मद जैद अपराध को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. काफी मशक्कत के बाद रविवार को उसे पकड़ लिया गया. डीसीपी ने बताया कि सर्जरी के बाद जीटीबी अस्पताल में राहुल की हालत में सुधार हो रहा है. उनकी हालत स्थिर है. जबकि सोनू को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें : Stabbing in Delhi: बृजपुरी में आइसक्रीम खाने गए दो भाइयों को चाकू से गोदा, एक की हालत गंभीर