ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस की कस्टडी से फरार आरोपी

दिल्ली की मंडावली पुलिस ने हिरासत से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

delhi crime news
फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 2:42 PM IST

नई दिल्ली : कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में पुलिस की कस्टडी से फरार आरोपी को पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि बुधवार को पश्चिमी विनोद नगर के रहने वाला 23 वर्षीय कार्तिक को चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ पकड़ा गया था. उसके खिलाफ मंडावली थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था. हेड कॉन्स्टेबल सनी, एएसआई यशवीर के साथ आरोपी को लेकर कोर्ट लॉकअप थर्ड बटालियन ले जा रहे थे, जहां से आरोपी को हवालात ले जाना था. इस बीच आरोपी पुलिस की हिरासत से भाग निकला था.

गुरुवार को एएसआई यशवीर और हेड कॉन्स्टेबल सनी ने आरोपी को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया. आरोपी कार्तिक को श्रुति चौहान लिंक एमएम की अदालत में पेश किया गया, जहां कार्तिक को नौ मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें : CBI दफ्तर पहुंचने से पहले भावुक हुए मनीष सिसोदिया, कहा- मेरे जेल जाने के बाद मेरी पत्नी का ध्यान रखना है आपको

डिसीपी ने बताया कि आरोपी का पता लगाने के लिए प्रयास किए गए हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है. इस संबंध में एफआईआर दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस हिरासत से फरार आरोपी कार्तिक का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. आरोपी के परिवार और दोस्तों से भी पूछताछ की गई. परिवार के सदस्यों के साथ-साथ दोस्तों की सीडीआर प्राप्त की गई. काफी प्रयासों के बाद आरोपी कार्तिक को पार्क, बैक साइड ट्रक मार्केट, मंडावली, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : Sisodia reached CBI office: CBI दफ्तर पहुंचे मनीष सिसोदिया, जांच में सहयोग करने की कही बात

नई दिल्ली : कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में पुलिस की कस्टडी से फरार आरोपी को पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि बुधवार को पश्चिमी विनोद नगर के रहने वाला 23 वर्षीय कार्तिक को चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ पकड़ा गया था. उसके खिलाफ मंडावली थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था. हेड कॉन्स्टेबल सनी, एएसआई यशवीर के साथ आरोपी को लेकर कोर्ट लॉकअप थर्ड बटालियन ले जा रहे थे, जहां से आरोपी को हवालात ले जाना था. इस बीच आरोपी पुलिस की हिरासत से भाग निकला था.

गुरुवार को एएसआई यशवीर और हेड कॉन्स्टेबल सनी ने आरोपी को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया. आरोपी कार्तिक को श्रुति चौहान लिंक एमएम की अदालत में पेश किया गया, जहां कार्तिक को नौ मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें : CBI दफ्तर पहुंचने से पहले भावुक हुए मनीष सिसोदिया, कहा- मेरे जेल जाने के बाद मेरी पत्नी का ध्यान रखना है आपको

डिसीपी ने बताया कि आरोपी का पता लगाने के लिए प्रयास किए गए हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है. इस संबंध में एफआईआर दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस हिरासत से फरार आरोपी कार्तिक का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. आरोपी के परिवार और दोस्तों से भी पूछताछ की गई. परिवार के सदस्यों के साथ-साथ दोस्तों की सीडीआर प्राप्त की गई. काफी प्रयासों के बाद आरोपी कार्तिक को पार्क, बैक साइड ट्रक मार्केट, मंडावली, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : Sisodia reached CBI office: CBI दफ्तर पहुंचे मनीष सिसोदिया, जांच में सहयोग करने की कही बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.