ETV Bharat / state

Delhi Crime: लक्ष्मी नगर में कारोबारी के घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर हुई थी चोरी, पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा

Licensee Revolver Theft: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में कारोबारी के घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.

लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी मामला
लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी मामला
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 21, 2023, 3:53 PM IST

लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी मामला

नई दिल्ली: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में कारोबारी के घर से चोरी हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर पुलिस ने बरामद कर लिया है. चोरी में शामिल दोनों आरोपियों को यूपी पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है. पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अचीन गर्ग ने बताया कि 5 अक्टूबर को लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी ने घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर और 12 जिंदा कारतूस चोरी की गई थी.

जांच के दौरान, कई सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और कई लोगों से पूछताछ की गई. सीसीटीवी की जांच करने पर एक स्कूटी सवार युवक को मामले में संदिग्ध पाया गया, लेकिन उसका चेहरा और स्कूटी का पंजीकरण नंबर स्पष्ट नहीं था. इस बीच चोरी में शामिल आरोपी को उसके साथी के साथ पकड़े जाने की सूचना लक्ष्मी नगर थाने को मिली. सूचना पाकर पुलिस की टीम मथुरा पहुंची. पुलिस ने बताया कि इमरान इकरार के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर जा रहा था. इसी दौरान इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया. इमरान के बैग की तलाशी ली गई तो एक देशी कट्टा, 11 मोबाइल, 6 लैपटॉप बरामद हुआ.

लगातार पूछताछ के बाद, आरोपी इमरान ने खुलासा किया कि उसने बैंक एन्क्लेव, लक्ष्मी नगर से रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस और अन्य दस्तावेजों वाले बैग की भी चोरी की थी. उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए 12 जिंदा कारतूस के साथ लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की गई. इसके अलावा, अपराध में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी भी बरामद की गई. आगे की जांच जारी है.

दिल्ली पुलिस ने जुआ रैकेट का पर्दाफाश: पूर्वी दिल्ली की मंडावली थाना और प्रीत विहार पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग इलाके में चल रहे दो जुआ के अड्डे का भंडाफोड़ किया. एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग ने बताया कि झुग्गी रेलवे कॉलोनी के शौचालय के पास जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान तिलक नगर निवासी दानिश, हरी नगर निवासी विशाल, तिलक नगर निवासी अरुण और हरी नगर निवासी अमन सिंह के तौर पर हुई है. सभी के खिलाफ दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं, प्रीत विहार थाना पुलिस की टीम ने राघु प्लेस झुग्गी में जुआ खेल रहे दो जुआरी को रंगे हाथ की रफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4850 कैश और 52 प्लेइंग कार्ड बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान इरशाद और साबिर के तौर पर हुई है.

लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी मामला

नई दिल्ली: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में कारोबारी के घर से चोरी हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर पुलिस ने बरामद कर लिया है. चोरी में शामिल दोनों आरोपियों को यूपी पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है. पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अचीन गर्ग ने बताया कि 5 अक्टूबर को लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी ने घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर और 12 जिंदा कारतूस चोरी की गई थी.

जांच के दौरान, कई सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और कई लोगों से पूछताछ की गई. सीसीटीवी की जांच करने पर एक स्कूटी सवार युवक को मामले में संदिग्ध पाया गया, लेकिन उसका चेहरा और स्कूटी का पंजीकरण नंबर स्पष्ट नहीं था. इस बीच चोरी में शामिल आरोपी को उसके साथी के साथ पकड़े जाने की सूचना लक्ष्मी नगर थाने को मिली. सूचना पाकर पुलिस की टीम मथुरा पहुंची. पुलिस ने बताया कि इमरान इकरार के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर जा रहा था. इसी दौरान इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया. इमरान के बैग की तलाशी ली गई तो एक देशी कट्टा, 11 मोबाइल, 6 लैपटॉप बरामद हुआ.

लगातार पूछताछ के बाद, आरोपी इमरान ने खुलासा किया कि उसने बैंक एन्क्लेव, लक्ष्मी नगर से रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस और अन्य दस्तावेजों वाले बैग की भी चोरी की थी. उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए 12 जिंदा कारतूस के साथ लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की गई. इसके अलावा, अपराध में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी भी बरामद की गई. आगे की जांच जारी है.

दिल्ली पुलिस ने जुआ रैकेट का पर्दाफाश: पूर्वी दिल्ली की मंडावली थाना और प्रीत विहार पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग इलाके में चल रहे दो जुआ के अड्डे का भंडाफोड़ किया. एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग ने बताया कि झुग्गी रेलवे कॉलोनी के शौचालय के पास जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान तिलक नगर निवासी दानिश, हरी नगर निवासी विशाल, तिलक नगर निवासी अरुण और हरी नगर निवासी अमन सिंह के तौर पर हुई है. सभी के खिलाफ दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं, प्रीत विहार थाना पुलिस की टीम ने राघु प्लेस झुग्गी में जुआ खेल रहे दो जुआरी को रंगे हाथ की रफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4850 कैश और 52 प्लेइंग कार्ड बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान इरशाद और साबिर के तौर पर हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.