नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में विशेष 'मलबा हटाओ अभियान' चलाया. इस अभियान के दौरान खुले स्थानों, खाली प्लॉटों और बैकलेन से अवैध मलबा उठाने पर विशेष बल दिया गया. जोनल स्तर पर गठित की गई विभिन्न टीमों द्वारा क्षेत्र में जाकर, ट्रक और ट्रॉली के माध्यम से सड़कों व फुटपाथ से बड़ी मात्रा में मलबे को हटाया गया. साथ ही टीमों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि मलबा उठाने के बाद उसे उचित निष्पादन के लिए भेजा जाए.
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को साफ़ सुथरा बनाने के साथ मलबे से उत्पन्न होने वाले धूल प्रदूषण को नियंत्रित करना भी है. साथ ही अभियान के दौरान निगम की 311 ऐप पर प्राप्त मलबा संबंधित शिकायतों के निवारण पर विशेष ध्यान दिया गया. पश्चिमी जोन में व्यापक स्तर पर सभी वार्ड में विशेष 'मलबा हटाओ अभियान' चलाया गया. अभियान के दौरान नांगलोई, शिव विहार, मोहन गार्डन, विकासनगर, जल विहार, मादीपुर, पंजाबी बाग़, रघुबीर नगर, राजौरी गार्डन, विष्णु गार्डन, सुभाष नगर, प्रतापनगर आदि क्षेत्रों से जेसीबी व ट्रकों की सहायता से लगभग 350 मीट्रिक टन मलबा हटाया गया.
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले बढ़ सकती है दिल्ली वालों की परेशानी, एमसीडी के सफाई कर्मचारी आज से हड़ताल पर
शाहदरा दक्षिणी ज़ोन में लगभग 972 मीट्रिक टन मलबा हटाया गया और आईपी एक्सटेंशन, सीलमपुर, पुश्ता रोड, वसुंधरा, मयूर विहार और झील पार्क आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर मलबा को उठाया गया. दक्षिणी ज़ोन में मालवीय नगर, पंचशील एन्क्लेव, ग्रेटर कैलाश में भी कार्रवाई की गई और लगभग 70 क्यूबिक मीटर मलबे को उठाया गया. शाहदरा (उत्तरी) जोन में भी कर्दमपुरी, बाबरपुर तथा सीलमपुर में जगह-जगह पड़े अघोषित मलबे, भवन सामग्री आदि को लोडर की मदद से साफ किया गया. नजफगढ़ जोन में भी राजनगर क्षेत्र के रेलवे रोड पर अभियान के दौरान 3 ट्रक मलबा उठाया गया और निष्पादन के लिए भेजा गया. रोहिणी ज़ोन में भी सेक्टर 3, 16, 17, गुरुद्वारा रोड आदि क्षेत्रों से लगभग 15 मीट्रिक टन मलबे को हटाया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप