नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की ‘आप’ सरकार ने वार्डों में बेंच लगाने के लिए 12.50 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. प्रत्येक वार्ड को बेंच लगाने के लिए 5 लाख रुपए दिया गया है. इसका उपयोग पार्कों में बेंच लगाने के साथ निगम स्कूल, जोनल कार्यालय भवन, सामुदायिक हॉल, स्वास्थ्य केंद्र और वार्डों में एमसीडी द्वारा प्रबंधित किसी अन्य संपत्ति में बेंच लगाने के लिए किया जा सकता है.
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली के पार्कों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. प्रत्येक वार्ड को बेंच लगाने के लिए पांच-पांच लाख रुपए दिए गए हैं. इससे पार्कों में सैर करने आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर निगम स्कूल, जोनल कार्यालय भवन, सामुदायिक हॉल, स्वास्थ्य केंद्र आदि में भी इस फंड से बेंच लगाई जा सकेंगी.
-
दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने के लिए चिन्हित किए Vulnerable Points का Report Card‼️
— AAP (@AamAadmiParty) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारा मकसद था कि Vulnerable Points पर से कूड़ा हटा कर वहां Plants लगा कर Beautification किया जाएगा
हमने 50% ऐसे Vulnerbale Points को कूड़ा मुक्त कर दिया है
बाकी के 50% पॉइंट्स को भी दीवाली से पहले… pic.twitter.com/f0t5ToTTxh
">दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने के लिए चिन्हित किए Vulnerable Points का Report Card‼️
— AAP (@AamAadmiParty) October 23, 2023
हमारा मकसद था कि Vulnerable Points पर से कूड़ा हटा कर वहां Plants लगा कर Beautification किया जाएगा
हमने 50% ऐसे Vulnerbale Points को कूड़ा मुक्त कर दिया है
बाकी के 50% पॉइंट्स को भी दीवाली से पहले… pic.twitter.com/f0t5ToTTxhदिल्ली को कूड़ा मुक्त करने के लिए चिन्हित किए Vulnerable Points का Report Card‼️
— AAP (@AamAadmiParty) October 23, 2023
हमारा मकसद था कि Vulnerable Points पर से कूड़ा हटा कर वहां Plants लगा कर Beautification किया जाएगा
हमने 50% ऐसे Vulnerbale Points को कूड़ा मुक्त कर दिया है
बाकी के 50% पॉइंट्स को भी दीवाली से पहले… pic.twitter.com/f0t5ToTTxh
विपक्ष ने साधा निशानाः मेयर के इस फैसले पर MCD में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि यह राशि बहुत कम है. 5 लाख रुपए की राशि 40 से 45 बेंच ही खरीदे जा सकते हैं और इतने कम बेंचों को एक वार्ड में कहाँ-कहाँ रखा जाएगा.
यह भी पढ़ेंः मॉनिटरिंग कमेटी ने लाजपत नगर में 2018 में सील हुई दुकानों को डी-सील करने का दिया आदेश
सिंह ने कहा कि एक वार्ड में कई-कई पार्क होते हैं और कई प्राथमिक विद्यालय भी हैं तथा 5 लाख रुपए की राशि बेंच खरीदने के लिए बहुत कम है और यह ऊंट के मुंह में जीरे वाली बात होगी. कम से कम 25 लाख रुपए तक की राशि की मंजूरी दी जाए, जिससे समुचित संख्या में बेंच खरीद कर स्थापित किए जा सके. उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की मंशा जरा सी भी जनहित के कार्यों को करने की है तो वह इस राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपए तक करने की अनुशंसा जारी करें.