ETV Bharat / state

Delhi Liquor Scam: आरोपित अमनदीप ढल की डिफॉल्ट और नियमित दोनों जमानत याचिकाएं खारिज - ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड

दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अमन दीप सिंह ढल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी डिफॉल्ट और नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया.

jkljkl
jklkl
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 8:22 PM IST

नई दिल्लीः राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आरोपित शराब कारोबारी अमन दीप सिंह ढल की डिफाल्ट जमानत याचिका और नियमित जमानत याचिका दोनों खारिज दी. ईडी ने ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक ढल को एक मार्च को शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.

ईडी ने ढल पर आरोप लगाया है कि वह आबकारी नीति को तैयार करने और दक्षिण समूह को लाभ पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी को रिश्वत देने के मामले में सक्रिय रूप से शामिल रहा है. उसने आबकारी नीति के मसौदे को तैयार कराने में भी अहम भूमिका निभाई है. ढल ने रिश्वत के सात करोड़ 68 लाख रुपए ट्रांसफर करने और उन्हें छिपाने में भी मुख्य भूमिका निभाई है.

पिछली चार्जशीट में बनाया गया था आरोपीः सीबीआई ने 25 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें अमनदीप ढल को भी दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ आरोपी बनाया गया है. एक दिन पहले ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित आबकारी घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ही अन्य आरोपित शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई की जमानत याचिका भी गुरुवार को खारिज कर दी थी.

ये भी पढ़ेंः Delhi liquor scam: सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा के खिलाफ CBI 3 दिन में वापस लेगी लुक आउट नोटिस

पिल्लई का नाम भी शराब घोटाला मामले में उस साउथ लॉबी से जुड़ा है, जिसके ऊपर आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत देने का आरोप है. वह शराब कंपनी इंडोस्पिरिट के फ्रंटमैन के रूप में जाने जाते हैं. मामले की जांच कर रही ईडी की टीम ने जांच में पाया है कि इंडोस्पिरिट ने कार्टेलाइजेशन से कमाए गए 68 करोड़ रुपए के लाभ में से 29 करोड़ रुपए पिल्लई के खाते में भेजे गए थे.

ईडी ने जांच के दौरान पाया था कि पिल्लई ने एक चैनल के मालिक को 475 करोड़ रुपए और मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों अभिषेक बोइनपल्ली को 3.85 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. शराब घोटाले में सीबीआई और ईडी ने कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली BJP ने जारी किया नया पोस्टर, अरविंद केजरीवाल को बताया घोटालों का सरगना

नई दिल्लीः राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आरोपित शराब कारोबारी अमन दीप सिंह ढल की डिफाल्ट जमानत याचिका और नियमित जमानत याचिका दोनों खारिज दी. ईडी ने ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक ढल को एक मार्च को शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.

ईडी ने ढल पर आरोप लगाया है कि वह आबकारी नीति को तैयार करने और दक्षिण समूह को लाभ पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी को रिश्वत देने के मामले में सक्रिय रूप से शामिल रहा है. उसने आबकारी नीति के मसौदे को तैयार कराने में भी अहम भूमिका निभाई है. ढल ने रिश्वत के सात करोड़ 68 लाख रुपए ट्रांसफर करने और उन्हें छिपाने में भी मुख्य भूमिका निभाई है.

पिछली चार्जशीट में बनाया गया था आरोपीः सीबीआई ने 25 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें अमनदीप ढल को भी दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ आरोपी बनाया गया है. एक दिन पहले ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित आबकारी घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ही अन्य आरोपित शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई की जमानत याचिका भी गुरुवार को खारिज कर दी थी.

ये भी पढ़ेंः Delhi liquor scam: सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा के खिलाफ CBI 3 दिन में वापस लेगी लुक आउट नोटिस

पिल्लई का नाम भी शराब घोटाला मामले में उस साउथ लॉबी से जुड़ा है, जिसके ऊपर आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत देने का आरोप है. वह शराब कंपनी इंडोस्पिरिट के फ्रंटमैन के रूप में जाने जाते हैं. मामले की जांच कर रही ईडी की टीम ने जांच में पाया है कि इंडोस्पिरिट ने कार्टेलाइजेशन से कमाए गए 68 करोड़ रुपए के लाभ में से 29 करोड़ रुपए पिल्लई के खाते में भेजे गए थे.

ईडी ने जांच के दौरान पाया था कि पिल्लई ने एक चैनल के मालिक को 475 करोड़ रुपए और मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों अभिषेक बोइनपल्ली को 3.85 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. शराब घोटाले में सीबीआई और ईडी ने कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली BJP ने जारी किया नया पोस्टर, अरविंद केजरीवाल को बताया घोटालों का सरगना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.