नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए शुरू की गई योजना के तहत दिल्ली सरकार ने विजय पाल के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि प्रदान की. बता दें कि दिल्ली सरकार के स्कूल में शिक्षक के तौर पर कार्यरत विजय पाल की कोरोना महामारी के दौरान देश की सेवा करते हुए मृत्यु हो गई थी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिवंगत शिक्षक के बाबरपुर स्थित घर पहुंचे. इसके बाद मंत्री ने विजय पाल की पत्नी विनीता को एक करोड़ रुपए का सरकारी सहायता का चैक सौंपा. विजय पाल के परिवार में उनकी पत्नी और 2 बच्चें और बुजुर्ग माता-पिता हैं.
गौरतलब हो कि विजय पाल बाबरपुर इलाके में दिल्ली सरकार के स्कूल में कार्यरत थे. कोरोना महामारी के दौरान उनकी ड्यूटी एसडीएम कार्यालय में लगाई गई थी. इस दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया और इलाज के दौरान उनकी 25 अप्रैल 2021 की मृत्यु हो गई. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा करने का नेक काम किया और अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया है.
ऐसे में दिल्ली सरकार इन योद्धाओं के परिवार को लेकर काफी सजग है. यही वजह है कि केजरीवाल सरकार की तरफ से लगातार ऐसे सभी योद्धाओं के परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि दी जा रही है. इसी क्रम में पर्यावरण मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले विजयपाल के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि विजय पाल ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना काल में लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान देश के लिए न्योछावर की है, ऐसे शहीद विजय पाल के परिवार के साथ दिल्ली सरकार हमेशा खड़ी रहेगी उनके परिवार को आर्थिक रूप से कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए एक करोड़ की सहायता राशि दी गई है.
ये भी पढ़े: दिल्ली में बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी के साथ ओले पड़ने के आसार, जानें आज का तापमान